हमीरपुर
अवैध खनन करते हुए तीन पोकलैंड मशीनें पकड़ी गई
थाना क्षेत्र के बेरी मौरम खंड में अवैध मौरम खनन जलधारा में करते पाए जाने पर एसडीएम सदर, खनिज विभाग, थाना पुलिस के संयुक्त रूप से मौके पर जाकर जांच की गई।

हरि माधव , हमीरपुर : थाना क्षेत्र के बेरी मौरम खंड में अवैध मौरम खनन जलधारा में करते पाए जाने पर एसडीएम सदर, खनिज विभाग, थाना पुलिस के संयुक्त रूप से मौके पर जाकर जांच की गई। मौके पर खनन करते तीन पोकलैंड मशीनों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है।क्षेत्र के बेरी गांव में सन्चालित मौरम खंड 10/33 में एसडीएम सदर व खनिज विभाग व थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मौके पर जाकर जाँच की।
जिसमे सीमा स्तम्भ केवल एक ही पाया गया। तथा नदी की जलधारा में खनन कर रही तीन पोकलैंड मशीनों को पकड़ कर थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। खनन क्षेत्र में लगे सी सी टी वी कैमरा की रिकार्डिंग मौके पर पट्टाधारक के प्रतिनिधि इकबाल अहमद पुत्र आशिक अली बलरामपुर नही दिखा सके।अभी मुकदमा नही दर्ज किया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.