अमन यात्रा , कानपुर देहात। माती में छह फरवरी से चल रहे कानपुर देहात महोत्सव के अंतिम दिन पार्श्व गायक कैलाश खेर ने मंच पर आते ही गीतों से लोगों का दिल जीत लिया। उनके गानों पर दर्शक थिरकते नजर आए। मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया दिलरुबा गाना सुनाया तो पंडाल में तालियां गूंज उठीं।
कैलाश खेर ने इससे पहले हो जी मैं जाणा जोगी..रांझा रांझा गीत सुनाया। इसके बाद ऐ जी मारे चतुर सुजान… और उफ तौबा तौबा तेरी सूरत… सुनाकर लोगों का जोश बढ़ाया। अल्लाह के बंदे सुनले गाकर माहौल बनाया . इस बीच उन्होंने आगे की दीर्घा में बैठी युवतियों को मंच पर बुलाया लिया। इसके बाद कैलाश खेर के गाने पर युवतियां जमकर थिरकीं।
इसके बाद कैसे बताएं क्यूं तुझको चाहें…गीत दर्शकों के साथ गुनगुनाया। अमीर खुसरों के गीत सोई सोई सेज पर मुख पे डारे केश…हो पिया के रंग रंग दीन्हीं… की तान छेड़कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इसके बाद तेरे बिन नहीं लगता दिल मेरा ढोलना…गीत सुनाकर सिलसिला उन्होंने आगे बढ़ाया तो उनके सुर का जादू श्रोताओं के सिर चढ़कर बोलने लगा। कार्यक्रम में कैलाश खेर के साथ डीएम नेहा जैन व सीडीओ सौम्या पांडेय भी झूमती नजर आईं। जिलाधिकारी नेहा जैन ने कानपुर देहात महोत्सव की वेबसाइट बनाने और जनपद के इतिहास पर बुक बनाने की घोषणा की। जिससे जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी देशदुनियां में अपनी पहचान बना सके। वही कार्यक्रम के दौरान
बिना पास के नहीं दिया प्रवेश कानपुर देहात। कैलाश खेर नाइट को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रवेश द्वार पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जिससे बिना पास के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पाया। सुरक्षा और व्यवस्था चाक चौबंद रही। खेर के कार्यक्रम में स्वयं को सेल्फी लेने से नहीं रोक पाए सिपाही कानपुर देहात। कैलाश खेर के कार्यक्रम के दौरान सिपाही स्वयं को सेल्फी लेने से नहीं रोक पाए। कार्यक्रम के दौरान खूबी सेल्फी ली।
उद्योगपति हुए सम्मानित –
एडीएम प्रशासन केशवनाथ गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता ने उद्यमी कपिल भाटिया, निखिल सक्सेना, शिवम रस्तोगी, अनुराग मालवीय आदि को मंच पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.