Google Trends 2020: भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए जो बाइडन
भारत में इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों की लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले जो बाइडेन को पहला पायदान मिला है. वहीं इस लिस्ट में अभिनेता अमिताभ बच्चन को पांचवें पायदान पर हैं.

इसीलिए ट्रंप को हराने वाले जो बाइडेन भारत के टॉप गूगल ट्रेंड में पहले पायदान पर रहे. जो बाइडेन की ओर से भारतीय मूल की कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था. शायद इस कारण भी जो बाइडेन भारतीयों में चर्चा का विषय बने रहे.
कमला हैरिस को मिला 8 वां स्थान
वहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद वह भारत में काफी सर्च की गई. इसी वजह से वह भारत में गूगल ट्रेंड की लिस्ट में भी शामिल हुई हैं. वह इस लिस्ट में 8वें पायदार पर रही.
पत्रकार अर्नब गोस्वामी को मिला दूसरा स्थान
वहीं देश में गूगल पर सर्च किए गए लोगों की टॉप लिस्ट में दूसरे पायदान पर रिपब्लिक टीवी चैनल के अर्नब गोस्वामी थे. इनके लिए लोगों में दिलचस्पी तब बढ़ी जब यह अरेस्ट हुए, हालांकि इससे पहले भी वह सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर भी चर्चा में बने हुए थे.
कनिका कपूर भी चर्चा में रही
वहीं देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली पहली सेलिब्रिटी कनिका कपूर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रही. कनिका के बाद सर्च में चौथे पायदान पर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन रहे, दरअसल सोशल मीडिया पर किम के कैंसर से ग्रस्त होने की अफवाह काफी वायरल हुई, जिसके बाद ज्यादातर भारतीयों ने इनमें अपनी रूची दिखाई.
अमिताभ बच्चन भी सर्च किए गए
वहीं कोरोना काल में लोगों को जागरूक कर रहे अभिनेता अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित होने के बाद वह काफी ट्रोल भी हुए इसके साथ ही वह गूगल पर काफी सर्च किए गए. जिसके चलते वह भारत में गूगल पर सर्च किए गए सबसे ज्यादा लोगों की लिस्ट में पांचवें पायदान पर रहे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.