सपा नेता पूर्व मंत्री प्रतिनिधि सुमित सचान के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुँचे जनप्रतिनिधिगण
अमन यात्रा सबसे पहले

पुखरायां कानपुर देहात। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश सरकार रहे सुमित सचान गत दिनों पहले काफी अस्वस्थ्य हो गए थे जिनका प्रथमिकता के तौर पर रीजेंसी अस्पताल कानपुर में योग्य डॉक्टरों की टीम के द्वारा उपचार जारी रहा है हाल ही में दो दिनों पहले अपने निज निवास पुखरायां पहुचे सपा नेता पूर्व राज्यमंत्री प्रतिनिधि सुमित सचान के निज निवास में उनके मिलने वाले शुभचिंतक साथियों, सरंक्षक बन्धुओ का लागतार मिलना जारी है वही दूसरी ओर श्री सचान के व्यक्ति विशेष सम्बन्धो के चलते निज निवास में विभिन्न पार्टियों के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों का आना जाना लगा हुआ है।
समस्त आये हुए शुभचितनतक गणों ने श्री सचान के शीघ्र स्वास्थ्य की लाभ की कामना करते हुए पुनः समाजसेवा हेतु प्रेरित किया है। वही दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव आशुतोष पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य पति अरुण यादव बबलू राजा, पूर्व बसपा क्वार्डिनेटर जीतेन्द्र संखवार, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चौ. वीरसेन यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व प्रधान बनारशी बाबू पाल, पार्षद पुत्र अख्तर, हाफिज सैफुल इस्लाम, मो. खालिद, अदनान, पंकज यादव कलेनापुर, समाजसेवी अमित सचान, अंकित सचान गौरीरज्जन, रिंकल सचान सभी ने निज निवास में भेंटकर शीग्र से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.