छः बाल श्रमिक चिन्हित किये गयें चिन्हित, बाल श्रमिकों को कार्य से विरत कराते हुये नियोजकों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गई
जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशानुसार एवं सहायक श्रमायुक्त कानपुर देहात के मार्गदर्शन में जनपद में बाल श्रमिकों के चिन्हाकन हेतु संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया तथा विभिन्न प्रतिष्ठानों मे० अलीम लवकुष आटो पार्टस कन्हैया नगर अकबरपुर कानपुर देहात मे० वारसी आटो पार्टस अकबरपुर कानपुर देहात, मे० रूद्राक्ष फुटवियर अकबरपुर कानपुर देहात मे0 एस0के0 आटोपार्टस, कानपुर देहात, मे० सुपर फुटवियर, अकबरपुर कानपुर देहात, श्रीराम ओमर, अकबरपुर कानपुर देहात में कुल छः बाल श्रमिक चिन्हित किये गयें चिन्हित बाल श्रमिकों को कार्य से विरत कराते हुये नियोजकों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।

अमन यात्रा, कानपुर देहात : जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशानुसार एवं सहायक श्रमायुक्त कानपुर देहात के मार्गदर्शन में जनपद में बाल श्रमिकों के चिन्हाकन हेतु संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया तथा विभिन्न प्रतिष्ठानों मे० अलीम लवकुष आटो पार्टस कन्हैया नगर अकबरपुर कानपुर देहात मे० वारसी आटो पार्टस अकबरपुर कानपुर देहात, मे० रूद्राक्ष फुटवियर अकबरपुर कानपुर देहात मे0 एस0के0 आटोपार्टस, कानपुर देहात, मे० सुपर फुटवियर, अकबरपुर कानपुर देहात, श्रीराम ओमर, अकबरपुर कानपुर देहात में कुल छः बाल श्रमिक चिन्हित किये गयें चिन्हित बाल श्रमिकों को कार्य से विरत कराते हुये नियोजकों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।
ये भी पढ़े- राज्य स्तरीय कायाकल्प बैठक गजनेर सीएचसी में सम्पन्न
उक्त अभियान में मुख्य रूप से राजेश श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी कानपुर देहात, अभिनव पाण्डेय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी कानपुर देहात, प्रभारी ए०एच०टी०यू० तथा प्रोबेशन विभाग से धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहें। जनपद के सभी जनमानस बन्धुओं से आग्रह है कि वे अपने प्रतिष्ठान में बाल श्रमिक नियोजित न करें एवं बाल श्रमिकों को समाज की मुख्य धारा से जोडने हेतु सरकार की मदद भी करें। उक्त अभियान अनवरत रूप से जारी रहेगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.