प्राथमिक विद्यालय के शौचालय में बंद मिला ताला, बीएसए ने लगाई फटकार
स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण तो करा दिया गया परन्तु अभी भी कई विद्यालयों में इसमें ताले लटक रहे हैं। ऐसे में स्कूल के बच्चों को लघु या दीर्घ शंका समाधान के लिए खेतों की शरण लेनी पड़ रही है।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण तो करा दिया गया परन्तु अभी भी कई विद्यालयों में इसमें ताले लटक रहे हैं। ऐसे में स्कूल के बच्चों को लघु या दीर्घ शंका समाधान के लिए खेतों की शरण लेनी पड़ रही है। अकबरपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय असन्दा में बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पांडे सोमवार को निरीक्षण करने पहुंची तो कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां विद्यालय में बने शौचालय में ताला लटका हुआ था और स्कूल में गंदगी थी।
शौचालय में ताला बंद होने के चलते विद्यालय की बच्चियों को लघु शंका के लिए खेतों की तरफ जाने को मजबूर होना पड़ रहा था फिर क्या था यह नजारा देख बीएसए का पारा चढ़ गया और उन्होंने प्रधानाध्यापिका को फटकार लगाते हुए सख्त चेतावनी जारी की। उन्होंने निरीक्षण में पठन-पाठन के साथ मध्यान भोजन की हकीकत भी खंगाली। बच्चों का शैक्षिक स्तर बहुत खराब मिला, सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।