20 कट्टिया में भरा 210 लीटर डीजल पुलिस ने किया बरामद, एक गिरफ्तार
सरवन खेड़ा गजनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगोल पुर गांव स्थित है खाली प्लाट के पास से ट्रैक्टर ट्राली पर लदे 20 कटिया में भरा 210 लीटर डीजल पुलिस ने बरामद किया।
- डीएम नेहा के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अमन यात्रा, सरवन खेड़ा। सरवन खेड़ा गजनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगोल पुर गांव स्थित है खाली प्लाट के पास से ट्रैक्टर ट्राली पर लदे 20 कटिया में भरा 210 लीटर डीजल पुलिस ने बरामद किया। बताते चलें कि सूचना पर पहुंची आपूर्ति विभाग की टीम यह जांच का रिपोर्ट डीएम को सौंपने की बात कही है डीएम के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े- एशियन पब्लिक स्कूल में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी
नारायणपुर मंगोलपुर में एक पूर्व प्रधान का प्लांट है प्लाट के पास अवैध तरीके से डीजल का भंडार किए जाने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची वहां पुलिस ने एक ट्राली पकड़ चालक मंगोल पुर गांव निवासी शिव सिंह को हिरासत में लिया ट्राली पर 20 कट्टिया में 35- 35 लीटर डीजल भरा मिला वही अली कट्टियो मैं भी डीजल भरा मिला मौके पर प्लास्टिक का एक पाइप 200 लीटर का खाली ड्रम रखा मिला पुलिस ने बरामद मालवा ट्रैक्टर ट्राली को थाना ले आई पूछताछ में चालक शिवम ने बताया कि गेहूं की मड़ाई के लिए सस्ते दाम पर डीजल मिलने के कारण यह वह प्लाट से इसे खरीदने आया था पुलिस की सूचना जिला पूर्ति विभाग के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मोहम्मद उबैद अली, पूर्ति निरीक्षक सुमल्लिका सक्सेना ने की जांच क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने बताया कि बरामद डीजल में पानी मिला है इसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा वही जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी अनुमति मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी बरामद डीजल कोकोनट स्थित सपना ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप को सुपुर्दगी में दिया गया है।