कानपुर देहात

जनपद में लगभग 1700 स्थानों पर जलाई जाएगी होलिका, होली के दिन बन्द रहेंगी शराब की दुकानें

आज जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में शांति एवं कानून व्यवस्था की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आगामी होली एवं शब-ए-बारात के त्योहार को के हर्षोल्लास एवं पूर्ण सद्भाव से मनाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रस्तावित पारंपरिक कार्यक्रम ही आयोजित किये जायें। उ

सुशील त्रिवेदी , कानपुर देहात :  आज जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में शांति एवं कानून व्यवस्था की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आगामी होली एवं शब-ए-बारात के त्योहार को के हर्षोल्लास एवं पूर्ण सद्भाव से मनाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रस्तावित पारंपरिक कार्यक्रम ही आयोजित किये जायें। उन्होंने विद्युत विभाग को त्योहार के मध्य निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने, समस्त अधिशासी अधिकारी को अपने क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए चूना आदि का छिड़काव किये जाने से पृथक अपने क्षेत्र के कब्रिस्तानों आदि स्थलों पर शब-ए-बारात के दृष्टिगत साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा मिष्ठान व अन्य भंडारण केंद्रों पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच किये जाने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने जनपद में प्रस्तावित लगभग 1700 पर होलिका दहन स्थलों में से अतिसंवेदनशील स्थलों एवं संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस बल स्थापित किये जाने एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जनपदवासियों को होली व शब-ए-बारात के त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी से किसी भी प्रकार के सम्मेलन में पूर्ण सौहार्द एवं आपसी मेल-मिलाप से सम्मिलित होने का आग्रह किया। उन्होंने सभी से अपील की कि हम सभी का कर्तव्य है कि किसी को हानि व क्षति पहुँचाए बिना अपने त्योहार आपसी सौहार्द व खुशी से मनाएं। उन्होंने आबकारी अधिकारी को सभी दुकान मालिकों को यह स्पष्ट निर्देश दिए जाने हेतु निर्देश दिये की यदि त्योहार के दिन कोई भी मदिरा की दुकान खुली पायी जाती है तो संबंधित दुकान को तत्काल निरस्त किया जाएगा एवं कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि होली बुराइयों को खत्म करने का त्योहार है, इसके दृष्टिगत हम सभी को एक दूसरे की कमियों को नजरअंदाज करते हुए एक नई शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने पीस कमेटी के सदस्यों से आवाहन किया कि आपसी मेल मिलाप के साथ यह त्यौहार मनाया जाए एवं मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों पर रंग उनकी सहमति पर ही लगायें। बैठक में हिंदू मुस्लिम समुदाय से जुड़े पीस कमेटी के सदस्य द्वारा भी पूर्ण शांति व आपसी मेल से त्योहार मनाने हेतु आश्वस्त किया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति द्वारा भी आगामी त्योहारों के संबंध में सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी को सुगमता से पूर्ण सौहार्द से त्योहार मनाने एवं किसी भी प्रकार की समस्या एवं लड़ाई व अन्य गैर कानूनी गतिविधियों हेतु इमर्जेंसी पुलिस हेल्पलाइन न0 112 डायल किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने धारा 144 के दृष्टिगत भीड़ एकत्रित न करने व जलूस आदि बिना पूर्व अनुमति के न निकाले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त करने एवं होली के दिन अपने क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर नज़र रखने के साथ ही दुकान के खुले होने की दशा में रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति खुले में शराब के साथ मिलता है तो संवंधित के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) केशव नाथ गुप्त, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)जे पी गुप्ता एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा भी त्योहारों में आपसी सौहार्द को मनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी समस्त थानाध्यक्ष एवं पीस कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

सीतापुर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना मेरी प्राथमिकता: नवागत सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार

सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…

6 hours ago

होली से पहले कानपुर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 14 कुंतल मिलावटी खोवा जब्त

कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…

6 hours ago

बसपा में ज्ञानचंद्र संखवार को पुनः सौंपी गई जिले की कमान,कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…

6 hours ago

रसूलाबाद: पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर आक्रोश, 50 लाख मुआवजे की मांग

कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…

7 hours ago

अटेवा ब्लाक स्तरीय पेंशन जागरूकता संगोष्ठी बीआरसी संदलपुर में आयोजित

संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…

7 hours ago

जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली और लंबित वादों के निस्तारण में तेजी लाने के दिए निर्देश

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…

7 hours ago

This website uses cookies.