सीडीओ सौम्या का सख्त रुख, एडीओ पंचायत सरवनखेड़ा को लगाई कड़ी फटकार, बोली- लापरवाहों की खैर नहीं
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा समस्त एडीओ पंचायत एवं कंसल्टेंट्स इंजीनियरों के साथ बैठक संपन्न हुई.
- सीडीओ सौम्या ने समस्त एडीओ पंचायत एवं कंसल्टेंट्स इंजीनियरों के साथ स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश
- कार्यों में लापरवाही बरतने पर एडीओ पंचायत सरवनखेड़ा को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यों में तेजी लाते हुए संपूर्ण कार्यों को दुरस्त किए जाने के दिए निर्देश
- कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही : सीडीओ सौम्या
अमन यात्रा , कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा समस्त एडीओ पंचायत एवं कंसल्टेंट्स इंजीनियरों के साथ बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन 2022-23 के तहत कार्यों का सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा कार्यों का एक प्रमाण पत्र जियो टैग फोटो ग्राफ भी प्रस्तुत किया जाए, उन्होंने कहा कि जो जनपद में अभी भ्रष्टाचार सामने आया, इसलिए पूरी सतर्कता के साथ कार्य किया जाए, किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाये, गुणवत्ता एवं मानक का विशेष ध्यान रखें.
ये भी पढ़े- 195 ग्राम पंचायतों के खाता बंद होने से प्रधानों में मचा हड़कंप
उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही जो भी संबंधित अधिकारीगण एवं कर्मचारी संलिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी, इसलिए चल रहे सामुदायिक शौचालय, सोकपिट, कंपोस्ट पिट के कार्यों को प्राथमिकता से करें तथा सचिव एवं प्रधान गणों के साथ समन्वय स्थापित कर छूटे हुए कार्यों को शीघ्र कराया जाए तथा इसका भौतिक सत्यापन साप्ताहिक रूप से किया जाए।
वही विकासखंड सरवनखेड़ा में कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने एडीओ पंचायत को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यों में तेजी लाते हुए संपूर्ण कार्यों को दुरस्त करने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।