जिलाधिकारी नेहा व सीडीओ सौम्या ने बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित निपुण भारत मिशन की समीक्षा, दिए निर्देश
जिलाधिकारी नेहा जैन व सीडीओ सौम्या ने कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित निपुण भारत मिशन की समीक्षा बैठक की, उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत भाषा और गणित के जो भी लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उन्हें प्राप्त कराने के लिए समस्त एकेडमिक रिसोर्स पर्सन शिक्षक संकुल और शिक्षकों को शत प्रतिशत प्रयास करने होंगे।
कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन व सीडीओ सौम्या ने कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित निपुण भारत मिशन की समीक्षा बैठक की, उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत भाषा और गणित के जो भी लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उन्हें प्राप्त कराने के लिए समस्त एकेडमिक रिसोर्स पर्सन शिक्षक संकुल और शिक्षकों को शत प्रतिशत प्रयास करने होंगे।
निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर द्वारा प्रत्येक कक्षा कक्ष पर नजर रखी जा रही है, प्रत्येक शिक्षक का दायित्व है कि उनके कक्षा कक्ष पूरी तरह से रूपांतरित देखें अन्यथा की स्थिति में जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान उन्होंने बिंदुवार शिक्षण संदर्शिकाओं सहायक सामग्री के प्रयोग पर प्रिन्ट रिच वातावरण, बाल केंद्रित शिक्षा और निपुण तालिकाओं के प्रयोग पर समीक्षा की और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे को इन्हें प्रभावी ढंग से लागू न कराने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने कहा कि कक्षा शिक्षण संबंधी एप सभी शिक्षक डाउनलोड कर उनका प्रयोग भी सुनिश्चित करें, निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से प्रभावी आकलन सुनिश्चित किया जाए, इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय, एसआरजी संत कुमार दीक्षित, अजय कुमार गुप्ता, अनन्त त्रिवेदी एवं समस्त एकेडमिक रिसोर्स पर्सन उपस्थित रहे।