अमन यात्रा,पुखरायां : शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में तहसील भोगनीपुर में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे द्वारा भी फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। इस मौके पर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 161 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, इसमें सबसे ज्यादा राजस्व विभाग की 56 प्राप्त हुई, पुलिस 18, खंड विकास अधिकारी अमरौधा 20, खंड विकास अधिकारी मलासा 18, विद्युत 12, चकबंदी 10, नगर पालिका पुखरायां अधिशासी अधिकारी 4 एवं अन्य 23 शिकायतें प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर से कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाए । उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं।
उन्होंने यह भी कहा कि समस्याओं के निस्तारण पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए क्योंकि शासन से निस्तारण के संबंध में समस्या ग्रस्त व्यक्ति से वार्ता भी की जाती है जिस समस्या का निस्तारण कराया जाए उस निस्तारण के संबंध में संबंधित समस्या ग्रस्त व्यक्ति को भी अवगत कराएं। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी से कहा कि होली के त्यौहार एवं शवे बरात को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं अपने-अपने क्षेत्र में दुरुस्त करा ले ताकि त्यौहार के दिन कोई समस्या न हो, उक्त त्योहारों को सतर्क दृष्टि रखते हुए सकुशल संपन्न कराना हम आपका दायित्व है।
इसके पश्चात एनआरएलएम द्वारा बीसी सखियों को साड़ी वितरित की गई तथा उनके कार्यों का अवलोकन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी भोगनीपुर, क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
पुखरायां। कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में मुरलीपुर देशी शराब ठेके के सेल्समैन से…
कानपुरl कानपुर के सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के दौरान, समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता अजय यादव…
पुखरायां। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अंतर्गत महिला…
This website uses cookies.