कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
डीएम नेहा एवं एसपी मूर्ति ने होली एवं शब-ए-बरात पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
होली तथा शब-ए-बारात पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं सामाजिक / साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी नेहा जैन एवं पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने संयुक्त रूप से विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया।
- शांतिपूर्ण व आपसी समन्वय से मनाए त्यौहार, जनता से अपील- जिलाधिकारी
- राजपुर कस्बे में होलिका दहन स्थल के पास नाले में जलभराव पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की.
- संबंधित अधिकारी को सख्त हिदायत देते हुए तत्काल नाले के जलभराव की स्थिति को दुरुस्त कराने हेतु निर्देश दिए
अमन यात्रा, पुखरायां : होली तथा शब-ए-बारात पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं सामाजिक / साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी नेहा जैन एवं पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने संयुक्त रूप से विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इसमें उन्होंने सर्वप्रथम भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुखरायां कस्बे, अमरौधा, शाहजहांपुर, राजपुर में रखी होलिका स्थल का पैदल भ्रमण कर लोगों से वार्ता की तथा सकुशल एवं शांतिपूर्ण त्योहारों को संपन्न कराए जाने हेतु अपील की, वहीं उन्होंने उपस्थित छोटे बच्चों को टॉफी आदि भी वितरित की।
ये भी पढ़े- सीटेट का परीक्षा परिणाम घोषित
इसके पश्चात उन्होंने उपस्थित खंड विकास अधिकारी एवं नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया कि होलिका दहन स्थल पर साफ सफाई, विद्युत तार आदि को दुरुस्त करा ले, कहीं किसी प्रकार की लापरवाही ना हो इसके लिए पूरी तरह से सतर्क रहें।
वही राजपुर कस्बे में होलिका दहन स्थल के पास नाले में जलभराव पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी को सख्त हिदायत देते हुए तत्काल नाले के जलभराव की स्थिति को दुरुस्त कराने हेतु निर्देश दिए, वहीं जिलाधिकारी ने लोगों से मिलकर होली पर्व एवं शब ए बारात की सभी को शुभकामनाएं दी।