चकिया: पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ ने पहुंचकर किया उद्घाटन, हजारों लोग एक साथ बैठकर, बैडमिंटन खेलते हुए जवानों के अंदर भरा जोश…..
चकिया, चंदौली। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में रविवार को पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ जसबीर सिंह संधू ने नवनिर्मित मेंस क्लब बैडमिंटन कोर्ट, बिन टाइप मैगजीन का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन से पहले बकायदा विधिवत हवन-पूजन करते हुए मंत्रोच्चार का उच्चारण किया गया। वही नवनिर्मित मेंस क्लब में हजारों लोग एक साथ बैठकर मिटिंग व खाना सकते हैं, तो अन्य बड़े-बडे़ आयोजन भी किये जा सकते हैं।
स्थानीय विकासखंड अंतर्गत सोनहुल गांव स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में रविवार को पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ जसबीर सिंह संधू ने ग्रुप सेंटर में बने नवनिर्मित मेंस क्लब बैडमिंटन कोर्ट, बिन टाइप मैगजीन का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान बकायदा पूजा-पाठ कर मंत्रोचार का भी उच्चारण किया गया। बैडमिंटन कोर्ट का शुभारंभ करने के दौरान पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ जसवीर सिंह संधू, डीआईजी राकेश सिंह सहित लखनऊ मध्य सेक्टर डीआईजी सुनील कुमार ने ग्रुप सेंटर के जवानों के साथ बैडमिंटन खेलने का भी अभ्यास किया। बैडमिंटन खेलने के दौरान सेंटर के जवानों को बैडमिंटन के बारीकियों को बताते हुए उनके हौसलों को मजबूत भी किया।
मध्य सेक्टर लखनऊ के आईजी ने कहा कि सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर का कार्य तेजी से हो रहा है। सेंटर के अंदर अनेकों ऐसे कार्य है जो पूर्ण हो चुके हैं, अब कुछ ही कार्य बाकी है जो अंतिम रूप लेने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे ग्रुप सेंटर के अंदर ऑफिस और बिल्डिंग तैयार हो रहे हैं, वैसे-वैसे उनका सीआरपीएफ के आलाधिकारियों द्वारा उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रुप सेंटर के डीआईजी राकेश कुमार व कमांडेंट राम लखन के देखरेख में सेंटर का कार्य जोरों से अंतिम रूप धारण करने को तैयार है। जल्द ही सेंटर अपना कार्य पूरा करते हुए भव्य रूप लेकर तैयार होगा।
इस दौरान डीआईजी राकेश कुमार, अधीक्षण अभियंता केंद्रीय लोक निर्माण विभाग स्वप्निल पाठक, डीआईजी सुनील कुमार, कमांडेंट राम लखन, 95 बटालियन कमांडेंट वाराणसी अनिल कुमार, उप कमांडेंट धर्मेंद्र यादव, सहायक कमांडेंट विक्रम सिंह, अविनाश भूषण, संजीत कुमार पांडेय, समीर कुमार चौरसिया, रजनीश कुमार मौजूद रहे।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.