पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया
बरौर कस्बे के पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा रैली भी निकाली गई।

पुखरायां। रविवार को बरौर कस्बे के पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा रैली भी निकाली गई तथा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।रविवार को कस्बे के पटेल विद्यापीठ इंटर कालेज में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया झंडारोहण विद्यालय के पूर्व शिक्षक प्रकाश चंद्र द्वारा किया गया।
तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर सोनेलाल सचान तथा प्रधानाचार्य अवधेश कुमार व शिक्षक शिक्षकाओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने गाजे बाजे के साथ मिलकर रैली निकाली तथा अपने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक डॉक्टर सोनेलाल सचान ने कहा कि महात्मा गांधी हमारे देश के महापुरुषों में से एक हैं हमें उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी दोनो महापुरुषों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक आदर्श सचान,मायाराम,बृजेंद्र रावत,प्रदीप सचान ,राम अचल,पवन सहाय शर्मा,दिलीप सचान,नीरज तिवारी,उर्मिला,शिवकुमार,खुशीलाल,अवतार सिंह सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.