तिलौंची में हुई एक दलित की मौत के बाद एसडीएम अकबरपुर, तहसीलदार और कानूनगो ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया
थाना गजनेर क्षेत्र के तिलौंची में हुई एक दलित की मौत के बाद एसडीएम अकबरपुर, तहसीलदार और कानूनगो ने पहुंचकर घटनास्थल का सर्वे किया। एसडीएम ने नाले की सफाई व किसानों को मुआवजा दिलाने की बात कही ।
अमन यात्रा, सरवनखेड़ा। थाना गजनेर क्षेत्र के तिलौंची में हुई एक दलित की मौत के बाद एसडीएम अकबरपुर, तहसीलदार और कानूनगो ने पहुंचकर घटनास्थल का सर्वे किया। एसडीएम ने नाले की सफाई व किसानों को मुआवजा दिलाने की बात कही।
बताते चलें कि कल दलित महिला रामप्यारी की मौत के बाद फैक्ट्री से निकला प्रदूषित पानी का निरीक्षण करने के लिए एसडीएम, भूमिका यादव, तहसीलदार और कानूनगो ने घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम साहब ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि नाले की सफाई होगी और और सरकार की तरफ से किसानों को मुआवजा भी दिलाया जाएगा।
तीन दिन तक बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षक और छात्र आनंद लें भरपूर
वहीं पर ग्रामीणों रणविजय सिंह वह प्रधान पति राहुल कुमार कुलदीप मृतक के पति शिवकरण संखवार का कहना कि हम छोटे किसान है हमारे परिवार के भरण-पोषण इसी खेती से होता है वह भी फैक्ट्री का प्रदूषित पानी खेती को नष्ट कर देता है।