लखनऊउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

इ० अनुदत्त व इ० योशिता परिणय सूत्र में बंधे

पूर्व लेखाधिकारी व समाजसेवी प्राग दत्त निवासी कैलाशपुरी-ई के पौत्र तथा अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. रेखा रानी, संयुक्त व निदेशक स्वास्थ्य स्मृति शेष डा. हितेश कुमार के सुपुत्र इ. अनुदत्त व अलीगढ़ निवासी पीयूष बरधान व नीतू की सुपुत्री योशिता गत दिवस चिन्नमय रिसोर्ट में परिणम सूत्र में बन्ध गये है।

Story Highlights
  • एकता, अखण्डता, भाईचारे को मजबूत करने का लिया संकल्प

अमन यात्रा, लखनऊ : पूर्व लेखाधिकारी व समाजसेवी प्राग दत्त निवासी कैलाशपुरी-ई के पौत्र तथा अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. रेखा रानी, संयुक्त व निदेशक स्वास्थ्य स्मृति शेष डा. हितेश कुमार के सुपुत्र इ. अनुदत्त व अलीगढ़ निवासी पीयूष बरधान व नीतू की सुपुत्री योशिता गत दिवस चिन्नमय रिसोर्ट में परिणम सूत्र में बन्ध गये है। इ0 अनुदत्त व इ0 योशिता के विवाह उत्सव कार्यक्रम में जिला जज अनिल कुमार वर्मा उनकी पत्नी ज्योति वर्मा व राज्य एकीकरण परिषद चन्द्र शेखर निषाद, सम्पादक दीप कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्रिगुण, एड. सुरेन्द्र मोहन गांधी, अधिशाषी अभियन्ता सुनील दत्त, चिकित्सा, दिवारी, डा. विनोद, डा. सरोज दत्त, डा. उमा दत्त, पूर्व उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, समाज सेवी  जयन्त ने नव व दम्पत्ति को आशीर्वाद दे कर वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी है।

ये भी पढ़े-  अगर कोई भी व्यक्ति भैस, गाय आदि पशुओं के ऊपर रंग डालते मिला तो होगी करवाई : डीएम नेहा

राजकीय मेडिकल कालेज अम्बेडकर नगर की प्रोफेसर डा. प्रान्जलि दत्त, प्राचार्य डा. हेमलता, मनोज निषाद, डा० राम लाल पूर्व उपनिदेशक पशुपालन, महेश प्रसाद, फूलमति, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. इन्द्रा राजेश, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी सुरेश कुमार, प्रोफेसर प्रमोद कुमार, ई. रवि दत्त, इ. अभिषेक दत्त, डा. संतोष कुमार, डा. प्रमोद ई. अरुण, ई० संजय दत्त इ० विशाल प्रतीक डा. रितिक, एड0 रितिश, डा० लीपासी दत्त आदि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जनों ने उपस्थित होकर नव दम्पत्ति को वैवाहिक जीवन की शुभ कामना दी। नव दम्पत्ति इ० अनुदत्त व इ0 योशिता ने शिक्षित बनो संगठित बनो व संघर्ष करो संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डा० अम्बेडकर के सूत्र व उनकी देश के प्रति किये गये कार्यो को आगे बढ़ाने के साथ राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को मजबूत करने का संकल्प लिया।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button