राम सेवक वर्मा, पुखरायां। नगर के मुहल्ला राजेन्द्र नगर स्थित एशियन पब्लिक स्कूल में विगत रविवार की शाम विद्यालय का वार्षिक उत्सव आयोजित हुआ जिसमें सभी कार्यक्रम बच्चों की शिक्षा पर आधारित सम्पन्न हुए। होली के पूर्व इस रंगारंग कार्यक्रम का नाम ‘दर्पण‘ दिया गया जिसमें बच्चों ने अपने अभिनय का नाट्य कला, ग्रुप डांस, नृत्य, गायन आदि के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उपजिला अधिकारी भोगनीपुर महेन्द्र कुमार ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिबृत्त शिक्षक सुरेश शुक्ला ने की।
मुख्य अतिथि उपजिला अधिकारी भोगनीपुर महेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा समाज का दर्पण है। शिक्षा पर आधारित कार्यक्रमों से बच्चों के व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है। विशिष्ट अतिथि जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज वर्मा ने कहा कि शिक्षा के बिना बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता है इसलिए देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा सुलभ होनी चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसमें स्कूल चलें हम, सोशल मीडिया ड्रामा, समूह नृत्य कव्वाली आदि प्रस्तुत कर बच्चों ने अपनी अभिनय कला का प्रदर्शन किया।
दिव्यांशी, पंखुड़ी, अदिति, रिदिमा, नव्या, अनन्या, द्रव्या, आरोही आदि छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के डारेक्टर मनीष कुमार श्रीवास्तव, संस्थापक प्रेमकुमार श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापिका श्रीमती रजनी श्रीवास्तव, सहायक शिक्षक राम सेवक वर्मा, अभिलाष श्रीवास्तव, कें के सिंह, आदित्य त्रिपाठी, आदित्य साहू, अभय त्रिपाठी, कामिनी सचान, प्रीति सचान, मृदुला यादव, गीता सचान, सुलोचना, प्रतिमा, ज्योति पाल, आस्था श्रीवास्तव, पूजा, रुचि सचान, रियंका, रिया, अवध तिवारी आदि मौजूद रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.