कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का हुआ सत्यापन जल्द पहुंचेगी विद्यालयों तक – बीएसए

शैक्षिक सत्र 2022-23 में परिषदीय छात्रों के लिए निःशुल्क वितरण हेतु प्रकाशकों द्वारा जनपद को आपूर्ति की गईं पाठ्य पुस्तकों एवं कार्य पुस्तिकाओं का  भौतिक एवं गुणात्मक सत्यापन जनपदीय भंडार गृह शहजादपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बनारअलीपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया।

कानपुर देहात,अमन यात्रा  : शैक्षिक सत्र 2022-23 में परिषदीय छात्रों के लिए निःशुल्क वितरण हेतु प्रकाशकों द्वारा जनपद को आपूर्ति की गईं पाठ्य पुस्तकों एवं कार्य पुस्तिकाओं का  भौतिक एवं गुणात्मक सत्यापन जनपदीय भंडार गृह शहजादपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बनारअलीपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया। जनपद को अद्यतन कक्षा 1 से 3 तक शत प्रतिशत पाठ्य पुस्तकें प्रकाशकों द्वारा आपूर्ति कर दी गई है। सत्यापन प्रभारी जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता मुश्ताक अहमद ने बताया कि उक्त पाठ्य पुस्तकें आ चुकी है सत्यापनोपरांत विकास खंडों को भेजा जा रहा है जहां से खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय स्तर तक पहुँचाना सुनिश्चित करेंगे विद्यालय में प्रधानाध्यापकों के माध्यम से बच्चों में वितरित किया जाएगा। इस वर्ष कोई भी शिक्षक पाठ्य पुस्तक बीआरसी से नहीं ले जायेगा।विद्यालय तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी की होगी। उनके लिए आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से निर्गत कर दिया गया है अद्यतन पांच विकास खंडों अकबरपुर, अमरौधा, सरवनखेड़ा, मलासा, डेरापुर बीआरसी तक पुस्तकें जनपद से जा चुकी है।

ये भी पढ़े-  ब्लाक सरवनखेड़ा में पत्रावली अपडेट न मिलने पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को लगायी फटकार 

सत्यापन के समय जनपदीय समिति में जिलाधिकारी द्वारा नामित परियोजना निदेशक, तहसीलदार अकबरपुर एवं प्राचार्य डायट पुखरायां द्वारा नामित एक वरिष्ठ प्रवक्ता विपिन कुमार शांत, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय संजय गुप्ता आदि रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने आपूर्तित  पाठ्य पुस्तकों की जांच कर जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता एवं पाठ्य पुस्तक वितरण सहायक  को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इसे विकास खंडों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि परिषदीय बच्चे लाभान्वित हो सकें।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button