जिठरौली गाँव में शहीद स्मारक का जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी ने किया अनावरण, डीएम नेहा ने शहीद परिवारों को शाल पुष्प भेंट कर सम्मानित किया
10 मार्च सरवन खेड़ा ब्लॉक के जिठरौली गाँव में शहीद स्मारक का जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी ने अनावरण किया एवं शहीद परिवारों को शाल पुष्प भेंट कर सम्मानित किया वहीं ग्रामीणों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी

सचिन सिंह, सरवनखेड़ा। 10 मार्च सरवन खेड़ा ब्लॉक के जिठरौली गाँव में शहीद स्मारक का जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी ने अनावरण किया एवं शहीद परिवारों को शाल पुष्प भेंट कर सम्मानित किया वहीं ग्रामीणों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।
सरवन खेड़ा ब्लॉक के जिठरौली गाँव में शहीद मनोज सिंह चौहान कि प्रतिमा का कानपुर देहात जिला अधिकारी नेहा जैन व उपजिलाधिकारी भूमिका यादव ने स्मारक प्रतिमा का अनावरण किया मनोज सिंह चौहान 10 मार्च 2004 को सेक्टर नौसेरा जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए जिनकी 19 वीं पुण्यतिथि में स्मारक प्रतिमा का अनावरण किया गया वहीं परिवार से मिल जिला अधिकारी नेहा जैन व उप जिला अधिकारी भूमिका यादव भावुक हो गई परिवार के गले लग गई वहीं एक दर्जन अन्य शहीद परिवार के लोगों को जिला अधिकारी व उप जिला अधिकारी ने संम्मानित किया इस मौके पर ग्राम प्रधान रचना सिंह, इंद्रपाल सिंह, राम सिंह, बिटोला देवी, पुष्पलता, काजल सिंह आदि लोग मौजूद रहें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.