डिजिटल टेक्नोलॉजी प्रयोग कर महिलाएं बन सकती हैं सक्षम : डॉ उमेश पालीवाल
आज भारत उत्थान न्यास ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन आयोजित किया जिसका शुभारंभ डॉ. रोचना विश्वनोई द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और डॉ. शशि अग्रवाल के स्वागत वक्तव्य से हुआ।

- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गोष्ठी हुई संपन्न
सुशील त्रिवेदी कानपुर देहात : आज भारत उत्थान न्यास ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन आयोजित किया जिसका शुभारंभ डॉ. रोचना विश्वनोई द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और डॉ. शशि अग्रवाल के स्वागत वक्तव्य से हुआ। मुख्य अतिथि न्यास के केन्द्रीय संरक्षक, डॉ. उमेश पालीवाल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका समाज में रही है परिवार की जिम्मेदारी के साथ साथ वह अपने सपनों को साकार करने के लिए पुरूषों की अपेक्षा अधिक संघर्ष करना पड़ता है। महिला अब डिजिटल टेक्नोलॉजी प्रयोग करके अपना और अधिक विस्तार कर सकती हैं और पुरुष वर्ग को चाहिए कि उनके लिए सुरक्षित वातावरण और परिवेश निर्मित करें तभी एक आर्दश समाज तैयार होगा।
ये भी पढ़े- तेज रफ्तार ट्रक से बचने के चक्कर में कार खाई में गिरी चार घायल
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य रहीं अनेकों क्षेत्रों की महिलाओं ने व्याख्यान, कहानी, कविताएं व गीत प्रस्तुत किए। सरिता शर्मा, नैरोबी केन्या (अफ्रीका) ललिता मिश्रा, (आबूधाबी) शिखा वार्ष्णेय, ( लंदन) उमा विश्वकर्मा ( जर्मनी) ने उपस्थित सभी श्रोताओं को अपनी विचारों से लाभान्वित किया। माधुरी भट्ट, डॉ. आरती, कार्लिलाइन, पाठक, नीलम नारंग. डॉ. भारती चौहान, मीनू श्री, डॉ. सौ. सुप्रिया सालुंखे- कदम, डॉ .सुरभी दत्त, रमा अग्रवाल, सुमित्रा चौधरी, ऋतु श्रीवास्तव, डॉ. मनोरमा गौतम, डॉ. वनिता काशीनाथप्पा आग्रे, कल्पना गांगटा, डॉ. के. सुवर्णा, डॉ. रचना पांडेय, डॉ. अनीता निगम, बरेन सरकार, पूजा श्रीवास्तव, ने भी अपने विचार व्यक्त किए मंच संचालन सुजीत कुंतल व धन्यवाद प्रस्तुत कृष्ण कुमार जिंदल ने किया यहां शशि सिंह, चम्पा सिंह आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.