G-4NBN9P2G16
अमन यात्रा , शिवली। कल्याणपुर -शिवली रोड पर बाघपुर के पास ऑटो व वैन की टक्कर में पिता व पुत्री की मौत हो गई। हादसे में 12 लोग घायल हो गए। घायलों का सीएचसी शिवली में प्राथमिक इलाज किया किया गया। वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें हैलट अस्पताल भेजा गया है। कल्याणपुर शिवली रोड पर बाघपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप सोमवार की रात कानपुर से शिवली आ रहा ऑटो व बैरी की तरफ से जा रही वैन की तेज टक्कर हो गई।
हादसे में 14 लोग घायल हो गए। सभी को स्थानीय लोगों व पुलिस ने सीएचसी शिवली पहुंचाया। हादसे में ऑटो सवार गोपालपुर शिवराजपुर निवासी कमलेश कुमार( 38) व उनकी पुत्री निधि( 17) की मौत हो गई। वहीं, सीएचसी के डॉक्टर सुमित ने गंभीर रूप से घायल कमलेश की पत्नी सुनीता और दूसरे घायल राहुल को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। सीओ आशापाल सिंह ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत होने के साथ 12 लोग घायल हुए हैं।
ये भी पढ़े- गेहूं की फसल को आखरी सिंचाई की जरूरत, लेकिन सिंचाई का अभाव, किसान चिंतित
दो को हैलट भेजा गया है। अन्य का सीएचसी में ही उपचार कराया गया। हादसे में घायल हुए लोग गोपालपुर शिवराजपुर कानपुर निवासी सुनीता पत्नी कमलेश, इटावा के योगेश कुमार, आवास विकास औरेया के सोनू व मोनू पुत्र ओमप्रकाश, शिवम पुत्र नंदकिशोर, सुभान कटरा मैनपुरी के अंकित पुत्र श्याम सुंदर, रोहित पुत्र रामलखन, सोरो कासगंज निवासी विपिन पुत्र रामनरेश, नगला हृदय मैनपुरी के राहुल पुत्र अखिलेश व कुदरकोट औरेया के अनिकेत पुत्र राजेद्र, ऑटो चालक पनकी गंगागज निवासी शिवकुमार, रतनपुर निवासी स्नेहा घायल हो गईं।
थाना प्रभारी शिवली जनार्दन सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
This website uses cookies.