अमन यात्रा, खागा/फतेहपुर। खागा विधानसभा क्षेत्र के कुर्मी क्षत्रिय बेल्ट धाता में जिस प्रकार भाजपा के दिग्गज नेता केशव प्रसाद मौर्य को हराकर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर सिराथू से विधायक बनीं पल्लवी पटेल सक्रिय हैं,उससे राजनीतिक क्षेत्र में अनुमान लगाया जा रहा है कि वे फतेहपुर लोकसभा संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी गठबंधन की प्रत्याशी हो सकती हैं।
खागा विधानसभा सीट से जुड़ी हुई कौशांबी जनपद की सिराथू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के दिग्गज नेता एवं वर्तमान में डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य को हराकर पूरे प्रदेश में सियासी कद बढ़ाने वाली विधायक पल्लवी पटेल के बारे में राजनीतिक विश्लेषकों का अनुमान है कि वह समाजवादी पार्टी की ओर से फतेहपुर संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी हो सकती हैं।धाता क्षेत्र में उनकी आमद रफ्त लगातार बनी हुई है और वे अपने समाज से आत्मिक तौर पर जुड़ी हुई हैं।हाल में उन्होंने एक परिवार में आकर उनके दुख में शामिल हो चुकी हैं।राजनीति संभावना का खेल है। उनकी सक्रियता को देखते हुए संभावना है कि वे भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ सपा की उम्मीदवार हो सकती हैं।
दरअसल खागा तहसील में दो विधानसभा सीटें हैं जिनमें खागा विधानसभा सुरक्षित विधानसभा सीट है।इस सुरक्षित सीट पर धाता बेल्ट कुर्मी बाहुल्य माना जाता है।पिछले विधानसभा चुनाव में अपेक्षाकृत अच्छा प्रत्याशी नहीं होने के बावजूद समाजवादी पार्टी ने पहली बार खागा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर दी थी।भाजपा अगर थोड़ी भी ढिलाई करती या समाजवादी पार्टी से संगीता राज पासी प्रत्याशी हो गईं होती तो शायद भाजपा यह सीट लूज भी कर सकती थी।इसी तहसील की हुसैनगंज विधानसभा में लगभग तीस हजार मतों से जीतकर समाजवादी पार्टी ने साइकिल चुनाव चिन्ह से पहली बार झंडा फहराया और पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय मुन्नालाल मौर्य की धर्मपत्नी श्रीमती ऊषा मौर्या को सपा विधायक बनने का सौभाग्य मिला।
इतना ही नहीं उनके समर्थकों के अनुसार अपनी तेजतर्रार छवि के कारण भी पल्लवी पटेल एक बेहतर चुनाव लड़ सकती हैं।अगर फतेहपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा,बसपा या कांग्रेस ने कुर्मी प्रत्याशी नहीं उतारा तो समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी कुर्मी समाज से हो सकता है।ऐसी स्थिति में जहां एक ओर डॉक्टर अशोक पटेल जैसे नामों की चर्चा है,वहीं धाता क्षेत्र में सक्रियता को देखते हुए पल्लवी पटेल की भी चर्चा तेज होने लगी है।हालात क्या बनते हैं यह तो भविष्य की बात है,फिलहाल समाजवादी पार्टी की भावी लोकसभा प्रत्याशी के रूप में पल्लवी पटेल का नाम तेजी से उभर रहा है।
पुखरायां। कानपुर देहात में बीती सोमवार की रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत…
सुशील त्रिवेदी,कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कानपुर नगर की किदवई नगर सीट…
प्रयागराज, दिनांक 14 दिसंबरl प्रयागराज में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के…
कानपुर देहात: भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने आज भारत में चुनावों में पारंपरिक मतपत्र प्रणाली…
प्रयागराजl जय शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर का 46वां जन्मदिन आज अलोपी बाग रामलीला…
प्रयागराजl सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के संयुक्त तत्वावधान में…
This website uses cookies.