किसान दिवस में किसानों की समस्याओं को सुना गया
जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में बुधवार को विकास भवन सभागार कक्ष में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव द्वारा की गई। किसान दिवस में कृषि से संबंधित दो शिकायतें आई।
- शासन द्वारा विभिन्न विभागों में चल रही योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी
अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में बुधवार को विकास भवन सभागार कक्ष में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव द्वारा की गई। किसान दिवस में कृषि से संबंधित दो शिकायतें आई। किसान दिवस में उप कृषि निदेशक ने कृषि विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी कृषकों को उपलब्ध कराई। किसान दिवस में जनपद के सलाहकार डॉक्टर आरएल आर्य ने मार्च में कृषि कार्य यथा राई/ सरसों की समय से कटाई एवं उपज को सही प्रकार से सुखा कर भंडारण करें, राई/सरसों की कटाई के बाद उर्द एवं मूंग की बुवाई तथा अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के अवसर पर मोटे अनाज यथा ज्वार, बाजरा आदि फसली को अधिक मात्रा में उगाए, जिस पर कृषकों को विशेष अनुदान दिया जाएगा।
ये भी पढ़े- दीनी तालिमी बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शिक्षा के मौलिक अधिकारों को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा जैन ने केसीसी बनाने से लेकर ऋण अदायगी तक कृषकों को क्या-क्या करना है तथा अन्य समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर बैंकों द्वारा कृषकों की ऋण आदि के लिए होने वाली कठिनाइयों को भी सरलीकरण किए जाने पर चर्चा की गई। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में कृषकों को विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने बताया कि गौशालाओं हेतु शासन द्वारा 41220 कुंतल भूसा लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उन्होंने इस संबंध में जनपद के समस्त किसान भाई भी से अनुरोध किया कि गांवों के प्रत्येक कृषक लगभग एक- एक कुंटल भूसा दान करें, जिससे निराश्रित जानवरों को चारा उपलब्ध कराया जा सके।
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी नेहा ने विद्युत विभाग के भंडारण केंद्र का किया अवलोकन
सहायक अभियंता लघु सिंचाई ने लघु सिंचाई विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी। कृषक रशीद अहमद आजाद ने सिंचाई विभाग में दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में शासन को अच्छा कार्य के लिए धन्यवाद दिया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य द्वारा मत्स्य विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई, उन्होंने मत्स्य पालक से संबंधित अन्य तकनीकी की भी जानकारी कृषको को उपलब्ध कराएं। किसान दिवस में भारी संख्या में कृषक भी उपस्थित रहे। अंत में उप कृषि निदेशक ने सभी का धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किसान दिवस के समापन की घोषणा की।