लखनऊ / कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अब प्रत्येक माह अग्रिम आयकर देना होगा। इसके लिए मानव संपदा पोर्टल पर फीडिंग का कार्य शुरू किया जा रहा है। इस बाबत वित्त एवं लेखाधिकारी शिवा त्रिपाठी ने सभी विकासखंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों को सैलेरी स्लैब एवं टैक्स स्लैब जारी करते हुए अग्रिम आयकर कटौती की दर निर्धारित कर मानव संपदा पोर्टल पर फील्डिंग करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़े- इस बार नवरात्र पर दुर्लभ संयोग पूरे 9 दिन रहना होगा व्रत
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वित्तीय वर्ष 2023-24 की अग्रिम आयकर कटौती हेतु मानव सम्पदा पोर्टल पर माह फरवरी 2023 में फीड आयकर धनराशि को हटाते हुये मूल वेतन के समक्ष अंकित धनराशि को 20 मार्च 2023 तक फीड करने के निर्देश दिए गए हैं। न्यूनतम वेतन 61508 प्रति माह पाने वाले शिक्षक की सैलरी से 2000 रूपये अग्रिम आयकर कटौती की जाएगी इसी तरह सैलरी के अनुसार अन्य शिक्षकों के वेतन से अग्रिम आयकर कटौती की जाएगी। बताते चलें प्रदेश में कानपुर देहात के बेसिक शिक्षा विभाग में सभी निर्देशों का अनुपालन सबसे पहले होता है क्योंकि जुनून के साथ किया गया कोई भी कार्य कठिन नहीं होता, किसी काम को यदि आप एक पैशन के साथ करते हैं तो आपके भीतर ही भीतर एक ऊर्जा का संचार होता है और आप कठिन काम को भी बहुत आसानी के साथ कर जाते हैं।
ये भी पढ़े- मारपीट से घायल एक अधेड़ उम्र की महिला की हुई मौत
ऐसा ही जुनून हमारी जनपद की वित्त एवं लेखाधिकारी शिवा त्रिपाठी में देखने को मिल रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रदेश स्तर पर सराहना की जा रही है क्योंकि वह प्रत्येक कार्य को नियमता एवं निरंतरता के साथ करती हैं। इतना ही नहीं वह प्रत्येक कार्य को अन्य जनपदों की अपेक्षा सबसे पहले पूरा करती हैं। कोई भी आदेश हो उसका त्वरित अनुपालन करना एवं करवाना उनकी आदत में है।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.