एसडीएम ने वार्ड चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं
जिलाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा नगरीय निकायों के वार्डों में चैपाल लगाकर आम जनमानस की समस्याओं को स्थल पर सुनने तथा उनका त्वरित निस्तारण कराये जाने के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 16 मार्च 2023 को उपजिलाधिकारी भोगनीपुर महेन्द्र कुमार व नगर पालिका परिषद पुखरायां के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार के तत्वाधान में नगर पालिका के मोहल्ला गांधी नगर स्थित नलकूप के पास चैपाल का आयोजन किया गया है।

अमन यात्रा, पुखरायां। जिलाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा नगरीय निकायों के वार्डों में चैपाल लगाकर आम जनमानस की समस्याओं को स्थल पर सुनने तथा उनका त्वरित निस्तारण कराये जाने के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 16 मार्च 2023 को उपजिलाधिकारी भोगनीपुर महेन्द्र कुमार व नगर पालिका परिषद पुखरायां के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार के तत्वाधान में नगर पालिका के मोहल्ला गांधी नगर स्थित नलकूप के पास चैपाल का आयोजन किया गया है।
जिसमें उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी द्वारा वार्डवासियों की समस्याओं को सुना गया। चैपाल मेें उपस्थित वार्ड के पूर्व सभासद राकेश बाबू, लोकनाथ सिंह, गट्टी सिंह, राम सिंह, अनूप सिंह, बलराज सिंह सहित तमाम वार्डवासियों द्वारा सुझाव एवं समस्यायें प्रकट गयीं।
राकेश बाबू ने बताया कि वार्ड में कल्पना सचान के मकान से हाईवे तक नाली क्षतिगस्त व जाम है, जिसे सही कराया जाये। मार्गप्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युत केबिल डलवाई जाये। मच्छरों जनित रोगों की रोकथाम हेतु कीटनाशक का छिड़काव कराया जाये। तथा वार्ड में एक ओवर हेड टैंक पानी की टंकी का निर्माण कराया जाये। इस पर अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया है कि त्वरित होने वाले कार्यों को उनके द्वारा अविलम्ब ही निस्तारण करा दिया जाएगा। साथ ही निर्माण कार्यों से सम्बन्धित कार्यों हेतु अवर अभियंता द्वारा आगणन तैयार कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर पालिका के लिपिक अतुल पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार, मनोज कुमार मिश्रा, दीनदयापाल, धर्मेन्द्र पाल सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
वहीं अंत में अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि आने वाले मंगलवार को नगर पालिका परिषद पुखरायां के बढ़ौली स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास चैपाल का आयोजन किया गया है, ईओ ने अपील की है कि अधिक से अधिक वार्डवासी चैपाल में शामिल होकर जन समस्याओं से अवगत करायें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.