जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, विगत दिवस अग्निकांड में घायल महिला को दी जा रही चिकित्सा सुविधा का लिया जायजा
जिलाधिकारी नेहा जैन ने जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपादित किए जाने के दृष्टिगत आज जिला चिकित्सालय के आकस्मिक वार्ड, औषधि वितरण कक्ष, ओपीडी, सिटी स्कैन एवं ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण किया
- जिला चिकित्सालय पुरुष ओपीडी वार्ड में 18 मार्च को लगेगा नेत्र प्रशिक्षण शिविर, ज्यादा से ज्यादा लोग उठाएं लाभ
- जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के अकबरपुर नगर पंचायत में संचालित कैंप पहुंचकर लिया जायजा
अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपादित किए जाने के दृष्टिगत आज जिला चिकित्सालय के आकस्मिक वार्ड, औषधि वितरण कक्ष, ओपीडी, सिटी स्कैन एवं ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम आकस्मिक सेवा वार्ड में पहुंचकर मौजूद मरीजों से हालचाल लिया एवं उपस्थित सीएमएस को मरीजों का सही से इलाज किए जाने हेतु हिदायत दी एवं मरीजों द्वारा बताया गया कि आज दलिया नहीं उपलब्ध कराई गई है इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी मरीजों को मानक के तहत भोजन आदि उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया, इसके पश्चात जिलाधिकारी ने औषधि वितरण कक्ष का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उपस्थित फार्मासिस्ट से सभी दवा उपलब्ध होने की जानकारी ली जिस पर उपस्थित फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया कि इस साल में सभी दवाएं उपलब्ध है कोई समस्या नहीं है। इसके तत्पश्चात जिलाधिकारी ने संचालित ओपीडी का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने नेत्र प्रशिक्षण शिविर का भी जायजा लिया एवं कल दिनांक 18 मार्च 2023 को भी जिला चिकित्सालय में नेत्र परीक्षण शिविर का संचालन किए जाने हेतु निर्देशित किया एवं ज्यादा से ज्यादा मरीजों का नेत्र परीक्षण कर संपूर्ण व्यवस्था दुरस्त करने हेतु निर्देशित किया। वहीं जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों को दुलराया एवं स्वास्थ्य का भी जायजा लिया एवं बच्चों को सही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, वहीं जिलाधिकारी ने संचालित सिटी स्कैन केंद्र का भी निरीक्षण किया जहां पर उपस्थित चिकित्सकों को सभी संबंधित मरीजों का सिटी स्कैन करने हेतु हिदायत दी एवं किसी भी मरीज को परेशान ना करने हेतु निर्देशित किया।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ट्रामा सेंटर में बने आईसीयू सेंटर में विगत दिवस हारामऊ में घटित अग्निकांड में घायल महिला को दी जा रही चिकित्सा सुविधा का जायजा लिया एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा सीएमएस को संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई, विद्युत सप्लाई, आदि सुविधाओं को निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
इस मौके पर चिकित्सक आदि उपस्थित रहे। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने अकबरपुर नगर पंचायत में संचालित प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के कैंप में पहुंचकर जायजा लिया एवं उपस्थित लाभार्थियों से वार्ता की तथा उपलब्ध कराए गए लाभ के तहत लाभार्थियों द्वारा किए गए रोजगार का भी जायजा लिया एवं उपस्थित संबंधित तैयारियों को प्रधानमंत्री जन धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि योजनाएं की जानकारी लाभार्थियों को दिए जाने एवं प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजनाओं से लाभान्वित किए जाने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।