बरमदेव बाबा देवीपुर में भव्य भंडारे का आयोजन, भक्तो ने छका प्रसाद
ब्लॉक मलासा के देवीपुर चौराहा में बरमदेव बाबा के स्थान देवीपुर में भव्य भंडारे का हुआ आयोजन। 18 मार्च को रामचरितमानस की कथा का शुभारंभ किया गया था और 19 मार्च को समापन के बाद लड्डू गोपाल का बर्थडे महोत्सव भी मनाया गया।

विमल गुप्ता, देवीपुर । ब्लॉक मलासा के देवीपुर चौराहा में बरमदेव बाबा के स्थान देवीपुर में भव्य भंडारे का हुआ आयोजन। 18 मार्च को रामचरितमानस की कथा का शुभारंभ किया गया था और 19 मार्च को समापन के बाद लड्डू गोपाल का बर्थडे महोत्सव भी मनाया गया। 19 मार्च को रामचरितमानस कथा के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन प्रारम्भ किया गया।
ये भी पढ़े- रौना कला साधन सहकारी समिति लिमिटेड से निर्विरोध निर्वाचित हुईं ममता सिंह
भंडारे में क्षेत्रवासियों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और बरमदेव बाबा के दर्शन कर अपने आप को कृतार्थ किया। भंडारे का आयोजन देवीपुर के राजेंद्र यादव के द्वारा व उनके पुत्रों विष्णु नारायण, भगवान सिंह व जीतू यादव के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में बहुत से ग्रामीण मौजूद रहे और कार्यकर्ता के रूप में जीतेन्द्र, सुभाष, दीपक हरदौल मामा व लालू, पंकज, लकी, कार्तिक यादव एवं छोटू , अमन आदि लोग शामिल रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.