कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
संदेश/एडवाइजरी – मौसम में हो रहे बदलाव के प्रति रहे सतर्क : डीएम नेहा
विगत दो दिन से जनपद कानपुर देहात के कुछ क्षेत्रों में बेमौसम बरसात के साथ मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है। तेज आंधी तूफान (हवा की गति 62 से 87 किमी/घंटे तक), ओलावृष्टि के साथ आंधी आने की संभावना है।
- बच्चों खास ध्यान दें, जिससे आप सब सुरक्षित रह सकें.
अमन यात्रा , कानपुर देहात : विगत दो दिन से जनपद कानपुर देहात के कुछ क्षेत्रों में बेमौसम बरसात के साथ मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है। तेज आंधी तूफान (हवा की गति 62 से 87 किमी/घंटे तक), ओलावृष्टि के साथ आंधी आने की संभावना है।
कृपया सभी लोग एहतियात बरतें, जर्जर मकान आदि में शरण न लें और खुले में ना जाएं, विद्युत पोल, तार, दुकानों के बाहर/ ऊपर लगे टीन सेड से बहुत दूरी बनाकर रखें, वृक्ष के नीचे ना खड़े हो और बच्चों खास ध्यान दें, जिससे आप सब सुरक्षित रह सकें.