कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
मेरी माटी-मेरा देश अभियान को भव्य तरीके परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने किया आयोजित
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 9 अगस्त से मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू हो गया है। 30 अगस्त तक सभी पंचायतों और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनका समापन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगा। देशभर की पंचायतों की मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका बनेगी।

- स्कूलों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का बीएसए ने किया शुभारंभ
- इस बार देश मेरी माटी मेरा देश कैंपेन के साथ मनाएगा आजादी का पर्व
अमन यात्रा, कानपुर देहात। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 9 अगस्त से मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू हो गया है। 30 अगस्त तक सभी पंचायतों और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनका समापन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगा। देशभर की पंचायतों की मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका बनेगी। यह स्वतंत्रता, एकता और अखड़ता में योगदान देने वाले नायकों को समर्पित आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक होगा।

इसके अलावा गांवों में तालाबों के संरक्षण के मकसद से उनके किनारे देश व कर्तव्य के लिए जान देने वाले शहीदों के नाम पर स्मारक भी बनाए जाएंगे। जिलेभर के स्कूल-कालेजों में गुरुवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। स्कूल-कालेजों में छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम के बारे में शिक्षकों द्वारा विस्तार से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने कई तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

इस मौके पर अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने कहा कि वीरों ने अपने आप को देश को आजादी दिलाने के लिए बलिदान कर दिया। उनकी याद में 15 अगस्त तक कई कार्यक्रम किए जायेंगे। उन्होंने सभी को विकासशील भारत के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभाने और उत्थान के लिए हमेशा कार्य करने की शपथ दिलाई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.