सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां। अमरौधा विकासखंड को विकास कार्यों में रुचि दिखाने व समग्र विकास के लिए प्रदेश सरकार के ग्राम विकास मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा सर्वश्रेष्ठ विकासखंड का सम्मान मिला है। विकासखंड अमरौधा की ब्लाक प्रमुख प्रमिला कटियार को कानपुर में मंडलायुक्त के यहां ग्राम विकास मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मुख्य अतिथि में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद रहना था पर वह अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में नहीं आ पायीं, तब उनकी गैरमौजूदगी में उनके पति भोगनीपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक विनोद कटियार ने यह सम्मान ग्रहण किया और ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी को प्रमाण पत्र दे दिया।
ये भी पढ़े- तिलौंची गांव में तीन बकरियो की हुई चोरी
बताते चलें कि अमरौधा विकासखंड में जब से पूर्व विधायक विनोद कटियार की पत्नी प्रमिला कटियार ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुई थी, तब से विकास कार्यों की झड़ी लग गई थी क्योंकि एक ओर उनके पति विनोद कटियार तत्कालीन विधायक थे और प्रदेश में भाजपा की सरकार थी।
ये भी पढ़े- परिषदीय स्कूलों में आज से शुरू हुईं वार्षिक परीक्षाएं
प्रमिला कटियार भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ी थी जिसके चलते विकास कार्यों की झड़ी लग गई और चारों ओर से विकास कार्य हुए। 100 से अधिक निर्माण कार्यों की सूची है जिन पर ब्लॉक प्रमुख रहते हुए प्रमिला कटियार ने संपर्क मार्गों आदि का निर्माण कराया और इन निर्माण कार्यों के साथ-साथ पिंक टॉयलेट एक बड़ा मुद्दा रहा जिस पर प्रमिला कटियार ने विशेष रुप से काम किया क्योंकि सरकारें आईं और गई लेकिन क्षेत्र पंचायत अमरौधा में महिलाओं के प्रयोग के लिए टॉयलेट तक नहीं था अगर सही मायने में कहा जाए तो पुरुषों के टॉयलेट में गांव की महिलाएं जाती नहीं थी और महिलाओं के लिए अलग से कोई टॉयलेट नहीं था जबकि ब्लॉक में 64 ग्राम पंचायतें हैं और कई महिलाओं के साथ तो और भी महिलाएं आती थी, जब भी विकासखंड की मीटिंग होती थी तो सैकड़ों की संख्या में महिलाएं होती थी पर उनके शौच जाने के लिये कोई व्यवस्था विकासखंड में नहीं थी।
ये भी पढ़े- बेसिक शिक्षा विभाग को दिया गया नया लक्ष्य
खंड विकास अधिकारी हरगोविंद गुप्ता ने बताया कि ब्लाक प्रमुख प्रमिला कटियार ने क्षेत्र पंचायत परिषद अमरौधा में महिलाओं के प्रयोग हेतु पिंक टॉयलेट का न सिर्फ निर्माण कराया बल्कि अन्य गांवों में भी कई विकास कार्य कराये हैं।
अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़…
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में रविवार शाम एक युवक की पानी भरे टैंक…
पुखरायां।रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय व जललापुर में विद्युत चेकिंग और बकाया उपभोक्ताओं…
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…
This website uses cookies.