40 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित युवक को पुलिस ने दबोचा
मुखबिर की खास सूचना पर शिवली पुलिस ने अधिक मात्रा में अवैध कच्ची देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को केसरी नेवादा नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत जेल भेजा।

शिवली कानपुर देहात,अमन यात्रा : मुखबिर की खास सूचना पर शिवली पुलिस ने अधिक मात्रा में अवैध कच्ची देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को केसरी नेवादा नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत जेल भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली में तैनात एसआई सत्यपाल ने बताया कि वह अपने हमराही अनिल कुमार होमगार्ड वीरेंद्र के साथ थाना सीमा पर रोकथाम जुर्म जरायम व्यवस्था हेतु मौजूद थे। तभी मुखबिर की सूचना मिली कि एक व्यक्ति अधिक मात्रा में अवैध कच्ची देसी शराब लेकर केसरी नेवादा नहर पुल के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। जल्दी की जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है।
तभी हम पुलिस वाले मुखबिर के बताए केसरी नेवादा नहर पुल के समीप पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति दोनों हाथों में 20- 20 लीटर की प्लास्टिक पिपियों में तरल पदार्थ लेकर कहीं जाने की फिराक में लेकर खड़ा दिखाई दिया।
तभी एकबारगी दबिश देकर उसे पकड़ लिया और प्लास्टिक पिपिया के ढक्कन को खोल कर सूंघा तो कच्ची देसी शराब की बू आने पर शक यकीन में बदल गया और उसे हिरासत में ले लिया गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम ओम नाथ पुत्र मिंटू नाथ निवासी खखरा जोगिन डेरा बताया ।जिसे आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.