अमन यात्रा, पुखरायां। कस्बा स्थित बस स्टाप के निकट चल रही नुमाइश में आज विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता कुलदीप यादव, अवर अभियंता रामरुप बिंद ने विद्युत कर्मियों की टीम के साथ छापेमारी की जहां पर मेला संचालक के द्वारा अवैध तरीके से नुमाइश मैदान में विद्युत का उपभोग किया जा रहा था।
इस पर विद्युत विभाग की ओर से मेला संचालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुखरायां वितरण खंड के अधिशाषी अभियंता कुलदीप यादव ने बताया कि उनके द्वारा अवर अभियंता रामरूप बिंद के साथ पुखरायां कस्बा के राजेन्द्र नगर में चल रही नुमाइश में छापेमारी की गयी तो पाया गया कि मेला परिसर में संचालित 40 व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अलावा 3 झूलों में विद्युत का प्रयोग किया जा रहा था ।
विद्युत का प्रयोग किये जाने के लिये स्थापित किये गये मेन स्विच बोर्ड के तीनों फेजों पर विद्युत भार क्रमशः 40 एमपी, 45 एमपी, 50 एमपी व वोल्टेज 238 वोल्ट पाया गया। मेला परिसर में विद्युत का अवैध रूप से उपभोग स्टेट बैंक आफ इंडिया के सामने से गुजर रही एलटी लाइन पर थ्री फेज 04 वायर की केबिल के माध्यम से कटिया डालकर किया जा रहा था। मेला परिसर हेतु स्थापित किये गये मेन स्विच के तीनों फेजों पर पाये गये विद्युत भार एवं दर्ज हो रहे वोल्टेज के अधार पर मेला परिसर में न्यूनतम 17 किलोवाट विद्युत भार की चोरी पायी गयी है। मेले में बिना संयोजन लिये विद्युत उपभोग पाये जाने पर अधिशाषी अभियंता के द्वारा थाना प्रभारी एंटी पावर थेफ्ट को तहरीर देते हुये मेला संचालक सत्यप्रकाश सिंह पुत्र उमाशंकर निवासी 747/5 आदर्श नगर मसवानपुर, रावतपुर कानपुर नगर के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की 2003 की धारा 135ए के अर्न्तगत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
अधिशाषी अभियंता कुलदीप यादव ने कहा कि सभी उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि वे अपने मीटर के द्वारा ही विद्युत का उपभोग करें ताकि उन्हें विभागीय कार्यवाही का सामना न करना पड़े और समय से अपने बिलों का भुगतान करें। उन्होने कहा कि चोरी से बिजली का उपभोग करने पर कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।
पुखरायां। कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मीनापुर गांव स्थित सीएलडी इंटर कॉलेज…
कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के चाट निवादा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर तथा घार में देश का 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल बरगवां में शुक्रवार को देश का…
पुखरायां। कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रसूलाबाद कस्बे…
पुखरायां।कानपुर देहात के विधा संजीवन शिक्षा निकेतन जूनियर हाइस्कूल हलधरपुर भोगनीपुर में शुक्रवार को स्वतंत्रता…
This website uses cookies.