अमन यात्रा, पुखरायां। मलासा विकासखंड के रायरामापुर गांव में बीते 23 मार्च से आयोजक मंडल द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन कथावाचक ने श्रोताओं को उद्धव चरित्र,महारासलीला व रूक्मणी विवाह की कथा सुनाई। इस अवसर पर श्रीकृष्ण रूक्मणी विवाह की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई।कथा को सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए।विकासखंड के रायरामापुर में श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिवस में कथावाचक पंडित श्यामनारायण तिवारी ने कथा का वर्णन करते हुए कहा कि गोपियों ने भगवान कृष्ण से उन्हे पति के रूप में पाने की इच्छा प्रगट की।भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों की इस कामना को पूरा करने का वचन दिया।अपने वचन को पूरा करने के लिए भगवान ने महारास का आयोजन किया।इसके लिए शरद पूर्णिमा की रात को यमुना तट पर गोपियों को मिलने को कहा गया।सभी गोपियां सज धज कर यमुना तट पर पहुंच गई।कृष्ण की बांसुरी की धुन सुनकर सभी गोपियां अपनी सुध बुध खोकर कृष्ण के पास पहुंच गईं। उन सभी गोपियों के मन में कृष्ण के नजदीक जाने,उनसे प्रेम करने का भाव जागा।लेकिन यह पूरी तरह वासना रहित था।इसके बाद भगवान ने रास आरंभ किया। माना जाता है कि वृंदावन स्थित निधिवन ही वह स्थान है जहां श्रीकृष्ण ने महारास रचाया था।
यहां भगवान ने एक अदभुत लीला दिखाई थी,जितनी गोपियां उतने ही श्रीकृष्ण के प्रतिरूप प्रगट हो गए।सभी गोपियों को उनका कृष्ण मिल गया और दिव्य नृत्य व प्रेमानंद शुरू हुआ।रूक्मणी विवाह का वर्णन करते हुए कथावाचक ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने सभी राजाओं को हराकर विदर्भ की राजकुमारी रूक्मणी को द्वारिका में लाकर उनका विधिपूर्वक पाणिग्रहण किया।इस मौके पर आयोजक मंडल द्वारा आकर्षक वेश भूषा में श्रीकृष्ण व रूक्मणी विवाह की झांकी प्रस्तुत कर विवाह संस्कार की रस्मों को पूरा किया गया।कथा के साथ साथ भजन संगीत भी प्रस्तुत किया गया
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
कानपुर नगर: कानपुर नगर में जिला जज चवन प्रकाश, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और जिला…
This website uses cookies.