उरई : मुठभेड़ में दो अपराधियों के पैर में लगी गोली, तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार
एसओजी सर्विलांस टीम जालौन एवं थाना कोतवाली उरई पुलिस द्वारा पुलिस चेकिंग के दौरान अपराधियों से हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल दो अपराधी अपने तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार एवं हॉडा सिटी कार व अवैध शस्त्र एवं 176500 रुपए आदि बरामद किये .
अमन यात्रा , जालौन : एसओजी सर्विलांस टीम जालौन एवं थाना कोतवाली उरई पुलिस द्वारा पुलिस चेकिंग के दौरान अपराधियों से हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल दो अपराधी अपने तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार एवं हॉडा सिटी कार व अवैध शस्त्र एवं 176500 रुपए आदि बरामद किये .
कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 29.03.2023 को एसओजी सर्विलांस टीम जालौन एवं थाना कोतवाली उरई पुलिस द्वारा उरई कानपुर हाईवे रोड में फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र में पुलिस चैकिंग के दौरान अपराधियों से हुई मुठभेड़ के दौरान आरिफ अब्दुल शेख पुत्र रिजवान शेख निवासी नेशनल कॉलोनी मुडेश्वर थाना मुडेश्वर जनपद कारवार कर्नाटक और मोहम्मद गौस चंपा पुत्र जैलानी निवासी मोहल्ला हिटलग दडे थाना सिरसी जनपद कारवार कर्नाटक पैरों में गोली लगने से घायल हो गये तथा इनके तीन अन्य साथी अनीश शेख पुत्र रिजवान शेख, आसिफ शेख पुत्र रिजवान शेख और छोटू पुत्र महबूब साब जनगेरी निवासी ग्राम मंडी थाना मंडी जनपद उत्तर कन्नड कर्नाटक को पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार किए गये जिंदा मुठभेड़ के दौरान कॉ लाल गौरव के दाहिने हाथ पर गोली लगी है. मौके पर अपराधियों के कब्जे से अवैध शस्त्र, कारतूस खोखा कारतूस एवं हाडा सिटी गाड़ी इत्यादि बरामद किए गये।
बरामदगी का विवरण-
1. 02 अदद तमंचा देशी 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस व 03 अदद खोखा कारतूस ।
2. 01 अदद तमंचा देशी 32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस ।