कानपुर देहात

पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा ने मनाया काला दिवस

आज अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद कानपुर देहात के समस्त पेंशन विहीन शिक्षकों कर्मचारियों 1 अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाते हुए अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित किया.

अमन यात्रा, कानपुर देहात : आज अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद कानपुर देहात के समस्त पेंशन विहीन शिक्षकों कर्मचारियों 1 अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाते हुए अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित किया विदित है कि उत्तर प्रदेश सरकार की सरकारी नौकरियों में 1 अप्रैल 2005 के पश्चात पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर नवीन पेंशन योजना लागू की गई इस बाजार आधारित व्यवस्था के कारण सरकारी कर्मचारियों का बुढ़ापा अंधकारमय हो गया है क्योंकि पुरानी पेंशन व्यवस्था में जहां सेवानिवृत्ति के पश्चात सुनिश्चित रकम का प्रावधान था वहीं पर नवीन पेंशन योजना में सेवानिवृत्त होने वाला कर्मचारी 200 300 से लेकर हजार पांच सौ रुपए पा रहा है जो उसके बुढ़ापे को असुरक्षित बना रहा है अतः कर्मचारियों ने सरकार से यह अपील की है कि नवीन पेंशन योजना कर्मचारी विरोधी है इसे हटा कर पूर्व की भांति पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करें जिससे कर्मचारियों एवं शिक्षकों के सम्मान की रक्षा हो सके आज जनपद कानपुर देहात के विभिन्न विकास खंडों में अटेवा पदाधिकारियों ब्लॉक संयोजक के नेतृत्व में कार्य स्थलों पर अटेवा की टोपी लगाकर एवं काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित किया गया।

माध्यमिक स्तर पर श्री रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज पुखरायां ग्राम विकास इंटर कॉलेज बुधौली भारतीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज राजपुर सरस्वती इंटर कॉलेज सिकंदरा जनता इंटर कॉलेज उमरपुर शिव सहाय इंटर कॉलेज कौरु भरतपुर किसान इंटर कॉलेज कांधी अकबरपुर इंटर कॉलेज अकबरपुर दयानंद इंटर कॉलेज जनता इंटर कॉलेज बालापुर सहित जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर जनपद के जिला संयोजक श्री प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि आज 1 अप्रैल का दिन सरकारी कर्मचारियों के लिए काला दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य है कि 1 अप्रैल 2005 के पश्चात सरकारी नौकरियों में पुरानी पेंशन व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है पुरानी पेंशन कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी है उनका आत्मसम्मान स्वाभिमान है जिसे बाजार के हवाले करके हमारे हितों पर कुठाराघात किया गया है कर्मचारी अपनी पुरानी पेंशन को पाने के लिए सरकार से निवेदन करता है और साथ ही चेतावनी भी देता है कि अगर कर्मचारियों के बुढ़ापे के हितों की रक्षा न की गई तो कर्मचारी सड़क पर आंदोलन करने को और एनपीएस विरोधी सरकार को हटाने के लिए कमर कसेगा।
इस अवसर पर जनपद के जिला महामंत्री प्रताप भानु सिंह गौर मंडल अध्यक्ष कानपुर पंकज संखवार प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी ज्योति शिखा मिश्रा अनुपम प्रजापति मृदुला तिवारी सुनीता सिंह जिला सह संयोजक बिहारी लाल आनंद जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाल मीडिया प्रभारी अनन्त त्रिवेदी सहित जनपद के सभी ब्लॉकों के ब्लॉक संयोजक विकास सिंघल सुखदेव बाबू रसूलाबाद मानवेंद्र सिंह अमरोहा अमित मिश्रा डेरापुर एवं सभी जनपद एवं ब्लाक पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग किया।
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में लूट के आरोपी को दो साल की सजा,3 हजार का लगा जुर्माना

कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…

1 day ago

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर देवस्थानों में रामायण के पाठ प्रारंभ

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…

1 day ago

प्राथमिक विद्यालय नरिहा में मना प्रवेशोत्सव और वार्षिकोत्सव

कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…

1 day ago

मेहनत रंग लाई: रजिया को मिली साइकिल की उड़ान, फतेहपुर के सितारों का हुआ सम्मान

विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…

1 day ago

कानपुर देहात में सुभासपा का हुंकार: महर्षि कश्यप जयंती पर उमड़ा जनसैलाब, 2027 के लिए भरी हुंकार

कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…

1 day ago

गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव की उठी मांग

राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…

1 day ago

This website uses cookies.