सम्पूर्ण समाधान दिवस : 54 शिकायतों में मात्र 06 का निस्तारण
भोगनीपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर अलग-अलग विभाग से फरियादियों द्वारा कुल 54 शिकायतें प्राप्त की गईं जिनमें से 06 का निस्तारण मौके से करा दिया गया

- सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। शनिवार को भोगनीपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर अलग-अलग विभाग से फरियादियों द्वारा कुल 54 शिकायतें प्राप्त की गईं जिनमें से 06 का निस्तारण मौके से करा दिया गया वहीं शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश उपजिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों को दिए गए। शनिवार को भोगनीपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़े- पोषण अभियान में जनपद को मिला दूसरा स्थान
आयोजन की अध्यक्षता उपजिलाधकारी महेंद्र कुमार ने की। वहीं आयोजन में तहसीलदार अनीता शेखर,नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी,क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर तनु उपाध्याय ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर तहसील समाधान दिवस में फरियादियों की तरफ से अलग अलग कुल 54 शिकायतें आईं जिनमें से राजस्व विभाग से 18,पुलिस की 11विद्युत विभाग से दो,खंड विकास अधिकारी मलासा की तीन,खंड विकास अधिकारी अमरौधा की एक तथा अन्य विभाग से कुल 10 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से 06 शिकायतों का निस्तारण मौके से करा दिया गया तथा शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा अधिकारियों को दिए गए तथा दोबारा वही शिकायत आने पर समस्त विभाग के अधिकारी,कर्मचारी के प्रति कार्यवाही की हिदायत भी दी गई।
ये भी पढ़े- अलग-अलग रोगों से पीड़ित करीब 300 मरीजों का किया गया उपचार
इस मौके पर नायब तहसीलदार राकेश कुमार,खंड विकास अधिकारी मलासा शिव गोविंद पटेल, एडीओ पंचायत मलासा अखिलेश यादव,एडीओ पंचायत अमरौधा रामप्रकाश पाठक,पूर्ति निरीक्षक सुमालिका सक्सेना,अवर अभियंता पुखरायां रामगोविन्द,ग्रामीण अभियंता यशपाल सचान,राजस्व निरीक्षक बरौर ज्वाला प्रसाद आनंद,परशुराम वर्मा राजस्व निरीक्षक शाहजहांपुर, जे ई नलकूप राकेश बाबू सहित थानों के थाना प्रभारी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.