ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने जान गवाई , परिजनों में पसरा सन्नाटा
गजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जूनिया गांव में बीती रात को एक युवक परिजनों से कहासुनी को लेकर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी जूनिया और करसा क्रॉसिंग के बीच हुई घटना ।

सचिन सिंह, सरवनखेड़ा। गजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जूनिया गांव में बीती रात को एक युवक परिजनों से कहासुनी को लेकर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी जूनिया और करसा क्रॉसिंग के बीच हुई घटना
बताते चलें कि बीती रात को ग्रह कलेश के चलते एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी मृतक सुरजीत सिंह उर्फ कल्लू उम्र( 41)पुत्र राम रतन सिंह वही ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना लगभग 11:30 बजे की है मृतक सुरजीत सिंह के 3 पुत्र थे बड़े पुत्र हरिओम सिंह की उम्र 13 वर्ष और छोटे पुत्र अनु सिंह की उम्र 10 वर्ष और सबसे छोटे पुत्र महेंद्र सिंह की उम्र 7 वर्ष बताया कि सुरजीत सिंह पहले जोधपुर में प्राइवेट नौकरी करता था कुछ ही दिन हुए थे आए गांव में सुरजीत सिंह की ट्रेन की घटना सुनते ही परिजनों व गांव में पसरा सन्नाटा परिजनों का रो रो बुरा हाल हो गया वहीं सूचना मिलने पर थाना गजनेर क्षेत्र के पांबा चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरू की शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.