अमन यात्रा, कानपुर देहात : बाल वाटिका के बच्चों की चहक लाएगा निपुण विद्यालय की महक यह विचार विद्यालय तैयारी कार्यक्रम की ऑनलाइन जनपदीय कार्यशाला में स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के राज्य स्तरीय नोडल अनन्त त्रिवेदी ने रखे। विदित हो कि 17 अप्रैल से प्रत्येक परिषदीय प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 में अपनाए गए विद्या प्रवेश कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा एक के लिए स्कूल रेडीनेस की 12 सप्ताह की गतिविधियां कराई जानी है जिनके सम्बन्ध में जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय के निर्देश पर जनपद के प्री प्राइमरी स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के समस्त नोडल शिक्षक संकुल के लिए जनपद स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़े- विकास कार्यों में अधिकारी लाएं प्रगति अन्यथा होगी कार्यवाही: जिलाधिकारी
जिसमें 10 नोडल एआरपी एवं 105 नोडल शिक्षक संकुलों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में बताते हुए एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ने बताया कि सत्र के आरंभ में इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक नामांकन एवं बच्चों के प्रथम चरण का आकलन किया जाएगा अभिभावकों के साथ बैठक कर बच्चों की दैनिक उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा 12 सप्ताह की गतिविधियों के आयोजन के बाद 15 अगस्त से 31 अगस्त तक स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम की सफलताओं के संबंध में अभिभावकों की बैठक कर बच्चों के आकलन पत्र उनके साथ साझा किए जाएंगे इसके लिए प्रत्येक विद्यालय में विद्यालय और आंगनवाड़ी के जुड़ाव को मजबूत करने के लिए एक नोडल अध्यापक नियुक्त किया गया है.
आज की कार्यशाला के बाद नोडल शिक्षक संकुलों के द्वारा अपने सेवित क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय के नोडल अध्यापकों का उन्मुखीकरण किया जाएगा अपने विचार रखते हुए एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने कहा कि कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बच्चों को विद्यालय के लिए तैयार करना और 2026 तक निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करना है। इस दौरान एआरपी रवि द्विवेदी दिनेश बाबू नौशाद अहमद कन्हैया लाल कृष्ण चंद्र मिश्रा शैलेंद्र सिंह आत्म प्रकाश मिश्रा अभिषेक गुप्ता सुमित सचान गौरव सिंह राजपूत संजय शुक्ला एवं अन्य शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.