G-4NBN9P2G16
अमन यात्रा, कानपुर देहात : बाल वाटिका के बच्चों की चहक लाएगा निपुण विद्यालय की महक यह विचार विद्यालय तैयारी कार्यक्रम की ऑनलाइन जनपदीय कार्यशाला में स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के राज्य स्तरीय नोडल अनन्त त्रिवेदी ने रखे। विदित हो कि 17 अप्रैल से प्रत्येक परिषदीय प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 में अपनाए गए विद्या प्रवेश कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा एक के लिए स्कूल रेडीनेस की 12 सप्ताह की गतिविधियां कराई जानी है जिनके सम्बन्ध में जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय के निर्देश पर जनपद के प्री प्राइमरी स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के समस्त नोडल शिक्षक संकुल के लिए जनपद स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़े- विकास कार्यों में अधिकारी लाएं प्रगति अन्यथा होगी कार्यवाही: जिलाधिकारी
जिसमें 10 नोडल एआरपी एवं 105 नोडल शिक्षक संकुलों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में बताते हुए एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ने बताया कि सत्र के आरंभ में इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक नामांकन एवं बच्चों के प्रथम चरण का आकलन किया जाएगा अभिभावकों के साथ बैठक कर बच्चों की दैनिक उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा 12 सप्ताह की गतिविधियों के आयोजन के बाद 15 अगस्त से 31 अगस्त तक स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम की सफलताओं के संबंध में अभिभावकों की बैठक कर बच्चों के आकलन पत्र उनके साथ साझा किए जाएंगे इसके लिए प्रत्येक विद्यालय में विद्यालय और आंगनवाड़ी के जुड़ाव को मजबूत करने के लिए एक नोडल अध्यापक नियुक्त किया गया है.
आज की कार्यशाला के बाद नोडल शिक्षक संकुलों के द्वारा अपने सेवित क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय के नोडल अध्यापकों का उन्मुखीकरण किया जाएगा अपने विचार रखते हुए एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने कहा कि कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बच्चों को विद्यालय के लिए तैयार करना और 2026 तक निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करना है। इस दौरान एआरपी रवि द्विवेदी दिनेश बाबू नौशाद अहमद कन्हैया लाल कृष्ण चंद्र मिश्रा शैलेंद्र सिंह आत्म प्रकाश मिश्रा अभिषेक गुप्ता सुमित सचान गौरव सिंह राजपूत संजय शुक्ला एवं अन्य शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.