बोलेरो-पिकप व डी.एस.एम की हुई भिंडत ,एक की मौत एक घायल
गजनेर थाना क्षेत्र के नबीपुर गजनेर मार्ग में कौसम गाँव के पास तेज रफ्तार आ रही बोलेरो पिकप व डी.एस.एम आपस में भिंडत हो गईं वहीं राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी वहीं घायलों को पुलिस अस्पताल ले गई वहीं एक युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया

अमन यात्रा, सरवनखेड़ा । गजनेर थाना क्षेत्र के नबीपुर गजनेर मार्ग में कौसम गाँव के पास तेज रफ्तार आ रही बोलेरो पिकप व डी.एस.एम आपस में भिंडत हो गईं वहीं राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी वहीं घायलों को पुलिस अस्पताल ले गई वहीं एक युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़े- सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को दी गई भव्यतम विदाई
गजनेर थाना क्षेत्र के गजनेर नबीपुर मार्ग कौसम गाँव के पास शनिवार दोपहर को नवीपुर की तरफ से आ रही एक बोलेरो पिकअप एवं गजनेर की तरफ से जा रही डीसीएम अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई जिसमें डीसीएम में एक चालक सवार था घायल हो गया उसको सीएससी गजनेर भिजवाया गया एवं बोलेरो पिकप में 2 लोग सवार थे दोनों को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल अकबरपुर ले जाया गया वहीं डीसीऍम चालक गजनेर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लाया गया जहाँ संतोष 24 पुत्र देवी चरण को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मंगटा चौकी इंचार्ज सुभाष कुमार ने बताया कि मृतक संतोष 24 वर्ष पुत्र देवी चरण चौबेपुर ग्राम बसंठी के रहने वाले हैं घायल गोपी बताया जा रहा है परिजनों द्वारा घायलों को उपचार प्राइवेट हॉस्पिटल में किया जा रहा है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.