संगठन द्वारा विनोद तिवारी भले ही हॉसिये पर हों, पर आज भी काम भाजपा के लिए करते हैं, कहते हैं मोदी-योगी हमारे आदर्श
जनपद मुख्यालय से मात्र 2 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मोहम्मदपुर निवासी विनोद तिवारी भारतीय जनता पार्टी के पर्याय बन चुके हैं अलबत्ता पार्टी का कानपुर देहात जिला संगठन उन्हें हॉसिये पर लगा चुका है हालॉकि वे आज भी संगठन को मजबूत आधार प्रदान करने के लिए ही जुटे रहते है, फिर चाहे पार्टी का स्थापना दिवस हो या पार्टी पुरोधा ओं का जन्मदिवस हो।

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : जनपद मुख्यालय से मात्र 2 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मोहम्मदपुर निवासी विनोद तिवारी भारतीय जनता पार्टी के पर्याय बन चुके हैं अलबत्ता पार्टी का कानपुर देहात जिला संगठन उन्हें हॉसिये पर लगा चुका है हालॉकि वे आज भी संगठन को मजबूत आधार प्रदान करने के लिए ही जुटे रहते है, फिर चाहे पार्टी का स्थापना दिवस हो या पार्टी पुरोधा ओं का जन्मदिवस हो।
ये भी पढ़े- देवेन्द्र सिंह बने अध्यक्ष, श्वेता शुक्ला महिला अध्यक्ष एवं अतुल महामंत्री
उल्लेखनीय है कि बीते दिवस पार्टी ने देशभर में स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए और विनोद तिवारी ने अपने क्षेत्र में ही नौजवानों को एकत्रित कर न केवल भाजपा की नीति नीति समझाई वरन् झंडा भी प्रदान किया तथा अपने आराध्य हनुमान जी के मंदिर में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।बताते चलें कि श्री तिवारी 5 बार लगातार पार्टी के मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं और हर चुनाव में केंद्रीय चुनाव कार्यालय का संचालन भी करते रहे हैं।उनके इस योगदान में पार्टी को हमेशा जीत हासिल हुई है।
ये भी पढ़े- अब ड्रेस में होंगे परिषदीय स्कूलों के रसोइए
इस संबंध में श्री तिवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी एवं उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने वाले योगी आदित्यनाथ उनके आदर्श हैं और उनसे प्रेरणा लेते हुए वे हमेशा पार्टी का काम करते रहेंगे। बीते दिवस स्थापना दिवस के अवसर पर तिगाईं में पुष्पेंद्र राज शुक्ल के भट्ठे पर युवाओं के बीच कार्यक्रम आयोजित किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.