कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों में बंटने वाले मिड-डे-मील की परिवर्तन लागत बढ़ी दर से जारी कर दी गई है। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक विजय किरन आनंद ने 27 मार्च को सभी जिलाधिकारियों को बजट आवंटित किया है।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों में बंटने वाले मिड-डे-मील की परिवर्तन लागत बढ़ी दर से जारी कर दी गई है। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक विजय किरन आनंद ने 27 मार्च को सभी जिलाधिकारियों को बजट आवंटित किया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल 32.37 करोड़ रुपये परिवर्तन लागत मद में जारी किए गए हैं।
प्राथमिक विद्यालय में एक बच्चे पर 5.45 रूपये जबकि उच्च प्राथमिक में 8.17 रुपये परिवर्तन लागत के लिए मिले हैं। शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने ढाई साल बाद प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पूर्व में मिड-डे-मील) योजना की परिवर्तन लागत बढ़ाने का आदेश सात अक्तूबर 2022 को जारी किया था। कन्वर्जन कास्ट बढ़ने से जहां एक ओर बच्चों को पौष्टिक आहार मिलेगा वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी। लागत बढ़ने का लाभ जिले में 1926 स्कूलों के करीब पौने दो लाख बच्चों को मिलेगा।
मिड डे मील / पीएम पोषण योजना की परिवर्तन लागत की दरें कब कितनी बढ़ीं :-