आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अमरौधा विकासखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को दिमागी बुखार एवं संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान के अंतर्गत समस्त आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अमरौधा विकासखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को दिमागी बुखार एवं संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान के अंतर्गत समस्त आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बीएमसी यूनिसेफ के सुहैब अहमद द्वारा समस्त कार्यकत्रियों को इस अभियान को सफल बनाने हेतु घर घर जाकर रोगियों का पता लगाने तथा उसकी तुरंत जांच कराकर निशुल्क उपचार सुनिश्चित कराए जाने की अपील की गई।विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को आशा तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए बीएमसी यूनिसेफ के सुहैब अहमद ने कहा कि अभियान के दौरान समस्त कार्यकत्रियां गांवों में घर घर जाकर जनता को जागरूक करने का काम करें।
इस दौरान यदि कोई व्यक्ति बीमारी से प्रभावित पाया जाता है तो उसकी तुरंत जांच कराकर निशुल्क उपचार सुनिश्चित कराएं।साथ ही लोगों को अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखने कचरे का निस्तारण करने ताकि गंदगी में मच्छर न पनपने पाएं आदि के विषय में ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने का कार्य करें।बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आदित्य सचान ने की।इस मौके पर डब्लू एच ओ मॉनिटर शिव नरेश, डीएमसी यूनिसेफ समा परवीन,बीसीपीएम नेहा वर्मा,संगिनी शैल कुमारी,मनोरमा,सीमा,कमला, आशा राममूर्ति,गीता पाल,राधा,अनीता,ममता आदि भी मौजूद रहे।