G-4NBN9P2G16
अमन यात्रा, भोगनीपुर। विधानसभा क्षेत्र के भोगनीपुर स्थित बेटालाल गेस्ट हाउस में समाजवादी पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निकाय चुनाव को लेकर चर्चा आम रही। बैठक के दौरान जहां एक और कार्यकर्ताओं से समाजवादी पार्टी को और बेहतर तरीके से मजबूत करने की बात पर जोर दिया गया तो वहीं निकाय चुनाव को लेकर पुखरायां, अमरौधा व मूसानगर कस्बा क्षेत्र के लोगों ने अपने आवेदन भी दिये।
भोगनीपुर स्थित बेटालाल गेस्ट हाउस में आयोजित हुयी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुये पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण यादव बब्लू राजा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिये निर्देश जारी किये हैं और इस कार्य में सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की है, इसलिये हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि राष्ट्रीय नेतृत्व निकाय चुनाव में जिस किसी भी सीट से किसी प्रत्याशी की घोषणा करे तो उसे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी दम-खम के साथ जिताना है और मौजूदा सरकार को समाजवादी ताकत का अहसास कराना है।
बैठक में मौजूद समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष लाखन सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरसेन यादव, पूर्व सपा प्रत्याशी नरेन्द्र पाल सिंह मनु यादव यादव महासभा के प्रदेश पदाधिकारी इंजीनियर रामअवतार यादव, समाजसेवी राघव अग्निहोत्री ने भी कार्यकर्ताओं से एकजुटता के साथ संघर्ष करने की बात कही और कहा कि समाजवादी पार्टी की ओर से जिसे भी चुनाव लड़ाया जाये, उसे सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत देने का काम करें और पार्टी प्रत्याशी को जिताने में कोई कोर-कसर बाकी न रखें क्योंकि यह निकाय चुनाव आगे आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव की दिशा तय करने का काम करेगा।
बैठक में मौजूद पुखरायां, अमरौधा, मूसानगर आदि जगहों के अध्यक्ष पद के दावेदार व सभासद पद के चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्तियों ने अपने आवेदन जिलाध्यक्ष अरुण यादव बब्लू राजा को दिये।
इस मौके पर निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष नसरुद्दीन कुरैशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुरैशी, पूर्व चेयरमैन शाबू कुरैशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामबाबू कठेरिया, हरमोहन सिंह यादव तारिक कुरैशी, चरन सिंह यादव, वीरेन्द्र सिंह निषाद, अमित पाल, अशोक निषाद, सीताराम संखवार, अमित यादव, प्रधान वीरसिंह गुड्डू, शिशुपाल यादव, कमलदीप अम्बेडकर सत्येन्द्र पाल, लल्लू पाल, मनोज यादव, विदुर यादव, उमाशंकर दिवाकर, मजहर खान, लालू खां, पप्पू तिवारी, प्रमोद यादव, सीताराम वाल्मीकि, रामअवतार संखवार, राजू राठौर, संजू कठेरिया, रामनारायण कठेरिया, रोहित यादव, बृजेश त्रिपाठी, रामाश्रय तिवारी, पिंकू तिवारी, राहुल तिवारी, अंशू त्रिपाठी, प्रो. अभिषेक यादव, भानू यादव, प्रवीण यादव, सत्येन्द्र यादव, विशाल चतुर्वेदी बेटू, गंगा यादव, सोनू यादव आदि भी मौजूद रहे।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.