सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह चौहान ने कहा है कि महात्मा ज्योतिबा फुले एक महान समाज सुधारक क्रांतिकारी अच्छे लेखक भारतीय विचारक एवं उच्च कोटि के दार्शनिक थे। उन्होंने फ्री शिक्षा की दशा सुधारने एवं उनकी शिक्षा के लिए 1854 में एक स्कूल खोला जो इस कार्य के लिए देश में पहला विद्यालय था इतना ही नहीं तो उन्होंने ब्राम्हण पुरोहित के बिना ही विवाह संस्कार आरंभ कराया जिसे मुंबई हाईकोर्ट से भी मान्यता मिली।
श्री चौहान ने उक्त विचार जिला मुख्यालय अकबरपुर स्थित हिंदी भवन में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पार्टी उनके जन्मदिन के मौके पर सामाजिक न्याय सप्ताह का आयोजन कर रही है उन्होंने कहा कि उनकी समाज सेवा को देखकर 1988 में मुंबई की एक विशाल जनसभा ने उन्हें महात्मा की उपाधि से अलंकृत किया था। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने दबे कुचले एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए न केवल संघर्ष किया बल्कि उन्हें समाज में बराबर का दर्जा दिलाने के लिए काम किया। उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश की अनेक योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि पहले की सरकारें 70 वर्ष तक जनमानस को ठगने का काम करती रहीं जब कि भारतीय जनता पार्टी ने हाईवे,गरीब आवास योजना किसान सम्मान निधि, भगवान राम का भव्य मंदिर,3 दर्जन से अधिक मेडिकल कॉलेज आदि अनेक योजनाओं को धरातल पर उतारकर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास हासिल कर विश्व की नंबर एक पार्टी बन चुकी है और इसी के बलबूते आने वाले निकाय चुनाव में 70% सीटें हासिल करेगी।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौहान का जनपद सीमा रायपुर में जोरदार स्वागत किया गया तथा एक सैकड़ा वाहनों के साथ अकबरपुर स्थित कार्यक्रम स्थल हिन्दी भवन लाया गया जिसमें कानपुर देहात जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी अविनाश सिंह चौहान, विधायक पूनम संखवार, पूर्व अध्यक्ष और अकबर पुर नगर पंचायत प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान, डॉ विवेक द्विवेदी, राहुल देव अग्निहोत्री, श्याम मोहन दुबे, जिला उपाध्यक्ष रामजी मिश्रा, महेंद्र कटियार, साकेत पाल पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष, अतुल चन्देल , मलखान सिंह चौहान,बीटू द्विवेदी,अमित राजपूत, गोपाल सैनी,स्वतन्त्र पासवान,जिला मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा ,विजय कुमार सोनी,मनोज सिंह चौहान, श्याम जी तिवारी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़…
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में रविवार शाम एक युवक की पानी भरे टैंक…
पुखरायां।रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय व जललापुर में विद्युत चेकिंग और बकाया उपभोक्ताओं…
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…
This website uses cookies.