अब स्कूल में बैठकर मास्साब करेंगे बैंक संबंधी काम, बिना बैंक जाए होगा पीएफएमएस का काम
बेसिक शिक्षा विभाग ने बैंक से जुड़े कामों को स्कूल में ही रहकर करने की तकनीकि लागू करने की बात की है। विद्यालय प्रबंध समिति के बैंक खातों में स्कूल के रख-रखाव सहित अन्य मदों के लिए धनराशि भेजी जाती है।

लखनऊ / कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग ने बैंक से जुड़े कामों को स्कूल में ही रहकर करने की तकनीकि लागू करने की बात की है। विद्यालय प्रबंध समिति के बैंक खातों में स्कूल के रख-रखाव सहित अन्य मदों के लिए धनराशि भेजी जाती है।
ये भी पढ़े- प्रिन्ट व इलेक्टॉनिक मीडिया पर भी विज्ञापन / प्रचार के पूर्व जिला प्रशासन की अनुमति आवश्यक
बीते शैक्षिक सत्र से विद्यालय अनुदान निधि के लिए लिमिट तय करने के साथ भुगतान के लिए पीएफएमएस पोर्टल का संचालन शुरु किया गया था। धन भेजने के लिए शिक्षकों को पीपीए जनरेट करने के लिए भौतिक रुप से बैंक जाना पड़ता था। अब विभाग ने इसी सत्र से विद्यालय विकास निधि खाता संचालन के लिए बैंक जाने की जरुरत को समाप्त कर दिया है। पीएफएमएस पोर्टल को अब केंद्रीय प्रायोजक स्कीम से जोड़ने के बाद हितधारकों को ऑनलाइन व नेट बैकिंग की सुविधा मिलेगी। इससे समय की बचत होने के साथ शिक्षकों को स्कूल समय में बैंक जाने की जरुरत नहीं होगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.