गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन
मलासा विकासखंड के अंतर्गत अंगदपुर ग्राम पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के अंतर्गत अंगदपुर ग्राम पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत तथा ग्राम प्रधान ने मिलजुलकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर निस्तारण कराया।इस अवसर पर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
शुक्रवार को विकासखंड के अंगदपुर पंचायत सचिवालय में एडीओ पंचायत अखिलेश कुशवाहा की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने आवास,मनरेगा,शौचालय,पेंशन,किसान सम्मान निधि इत्यादि से संबंधित अपनी अपनी समस्याओं को रखा।एडीओ पंचायत अखिलेश कुशवाहा तथा ग्राम प्रधान ममता देवी ने मिलजुलकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उनका मौके पर निस्तारण किया गया।वहीं कुछ समस्याओं के निस्तारण के लिए उन्हें आश्वासन दिया गया।इस दौरान उन्हें मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम की भी जानकारी दी गई।मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एडीओ पंचायत अखिलेश कुशवाहा ने कहा कि चौपाल के माध्यम से लोग अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं।इसलिए इसमें बढ़ चढ़कर भाग लें।
गांवों के विकास को गति देने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को विकासखंड के दो गांवों में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।इस दौरान उन्हें सरकार की तरफ से संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।इस मौके पर पंचायत सचिव सोनू पटेल,प्रधान प्रतिनिधि प्रेम कुमार,पंचायत सहायिका रचना,सोनेलाल,फुल्लन यादव,हरभूषण,शिवकुमार, रजनीकांत,पुष्पा सक्सेना,शारदा देवी,सुशीला,मीना देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.