आगन्तुकों / फरियादियों/ जनप्रतिनिधियों/पत्रकार बंधुओं के साथ विनम्र व शालीन व्यवहार करे : एसपी
पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी / थाना प्रभारी / शाखा / इकाई प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

- एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा, दिए निर्देश
- आगामी चुनाव के मद्देनजर एक्सन प्लान तैयार करने व अम्बेड़कर जंयती को सकुशल सम्पन्न कराये जाने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
- वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की सतर्कता से तलाशी ली जाये,
- अवैध शराब, जुआं / सट्टा व मादक पदार्थ की बिक्री आदि संगठित अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी करने कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी / थाना प्रभारी / शाखा / इकाई प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
एसपी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने एवं रात्रिकालीन गश्त को प्रभावी बनाने हेतु जनपद में चलाये जा रहे ‘जागते रहो’ अभियान के तहत समस्त क्षेत्राधिकारीगण / थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी / हल्का प्रभारी अपने- अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही साथ आगामी चुनाव के मद्देनजर एक्सन प्लान तैयार करने व अम्बेड़कर जंयती को सकुशल सम्पन्न कराये जाने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
ये भी पढ़े- अलग-अलग रोगों से पीड़ित कुल 410 मरीजों का किया गया उपचार
एसपी द्वारा गोष्ठी के दौरान जनपद में टॉप 10 अपराधियों व चिन्हित माफियाओं के विरुद्ध की गयी कार्यवाही (गुण्डा / गैंगस्टर / एच०एस० इत्यादि) की समीक्षा कर उनके विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही जारी रखने हेतु निर्देशित किया तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। गैंगस्टर एक्ट में 14 ( 1 ) के अन्तर्गत अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी साथ ही सम्बन्धित को अवगत कराया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत 14 (1) के अन्तर्गत माफियाओं की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही तथा महिला सम्बन्धी अपराधी / पोक्सो एक्ट सम्बन्धी प्रकरणों में प्रभारी पैरवी कर अभियुक्तो को जल्द से जल्द सजा कराना शासन की प्राथमिकता है, जिसके लिये सभी क्षेत्राधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने सर्किल में ऐसे प्रकरणों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायें । अवैध शराब, जुआं / सट्टा व मादक पदार्थ की बिक्री आदि संगठित अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी करने कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
गोष्ठी में मिशन शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महिलाओं/ बालिकाओं को जागरूक करने, साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरूक करने, लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं थानो पर मालों को शीघ्र निस्तारण करने तथा अपहृताओं की शीघ्र बरामदगी करने तथा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की सतर्कता से तलाशी ली जाये, यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही करें तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु उन्हें जागरूक भी करें।
ये भी पढ़े- अकबरपुर चौकी पुलिस की बड़ी कामयाबी, वाहन चोरों के गिरोह का किया भंडाफोड़
एसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगन्तुकों / फरियादियों/ जनप्रतिनिधियों/पत्रकार बंधुओं के साथ विनम्र व शालीन व्यवहार करे जिससे कि आमजनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु थानो पर आ सके। फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.