नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न किए जाने हेतु आरओ व एआरओ को दिया गया प्रशिक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने के दृष्टिगत 39 आरओ इसमें 05 रिजर्व आरओ व 64 एआरओ जिसमें 10 रिजर्व एआरओ को संयुक्त प्रशिक्षण दिया गया।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने के दृष्टिगत 39 आरओ इसमें 05 रिजर्व आरओ व 64 एआरओ जिसमें 10 रिजर्व एआरओ को संयुक्त प्रशिक्षण दिया गया।
ये भी पढ़े- गर्मी के मौसम में बहनें वाली गर्म हवा (लू) के दृष्टिगत जारी की गई एडवाइजरी
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। उन्होने समस्त 13 नगर निकायों के आरओ एवं एआरओ से कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित निर्वाचन समय सारिणी के अनुसार निर्वाचन कार्यक्रम की सूचना का सार्वजनिक रूप से प्रचार-प्रसार करें। उन्होने आरओ एवं एआरओ को निर्देशित किया कि आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करना और उम्मीदवारों की जमानत धनराशि प्राप्त करना एवं उसे वापस करना सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़े- सड़क हादसे में मृत पत्रकार रणविजय शर्मा के घर पहुंच कर डीएम नेहा ने दी आर्थिक सहायता
प्रशिक्षण में सहायक कार्मिक प्रभारी ने नाम निर्देशन पत्र की बिक्री, नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करना, नामांकन की स्क्रूटनी, अभ्यर्थन वापसी, सिम्बल एलाटमेन्ट के विषय में विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि अध्यक्ष नगर पालिका के लिए नामांकन पत्र का मूल्य 500 रू0 व नामांकन पत्र प्रारूप 5ख पर भरा जायेगा। सदस्य नगर पालिका के लिए नामांकन पत्र का मूल्य 200 रू0 व नामांकन पत्र प्रारूप 5ग पर, अध्यक्ष नगर पंचायत के लिए नामांकन पत्र का मूल्य 250 रू0 व नामांकन पत्र प्रारूप (5घ) पर तथा सदस्य नगर पंचायत के लिए नामांकन पत्र का मूल्य 100 रू0 व नामांकन पत्र प्रारूप 5ड़ पर भरा जायेगा।
ये भी पढ़े- आचार्य ने श्रोताओं को केवट प्रसंग की कथा सुनाई जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हुए
उन्होने बताया कि आरक्षित वर्ग व महिलाओं के लिए नामांकन पत्रों का मूल्य आधा होगा। अध्यक्ष पद के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष व अन्य पदों के लिए 21 वर्ष आयोग द्वारा निर्धारित की गयी है। उन्होंने नामांकन पत्रों का पूर्ण अभिलेखीकरण किये जाने एवं उसके परीक्षण के दौरान अभ्यर्थी को पूर्ण अवसर दिए जाने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए। इसी के साथ ही जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग के नामांकन सम्बन्धी साफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया। तदोपरांत जोनल मजिस्ट्रेटों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को विस्तार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य के तहत विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय द्वारा भी विस्तार से निर्वाचन संबंधी जानकारी दी गई। शिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी / अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, आरओ/एआरओ आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.