ओवरलोडिंग डंपर धड़ल्ले से निकलते हुए लेकिन पुलिस बेखबर
थाना गजनेर क्षेत्र गजनेर नबीपुर मार्ग पर मोरम से लेते हुए ओवरलोडिंग डंपर धड़ल्ले से निकलते हुए पुलिस बेखबर बताते चलें कि गजनेर नबीपुर मार्ग मोरम से लेते हुए ओवर लोडिंग डंपर धड़ल्ले से जाते हुए बेखबर टोल टैक्स बचाने के चक्कर में गजनेर नबीपुर मार्ग से जाते हैं डंपर टोल टैक्स से चंद पैसे बचाने के चक्कर में डंपर वाले ओवरलोडिंग चलकर लेते हैं दूसरों की जान आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
सचिन सिंह, सरवनखेड़ा। थाना गजनेर क्षेत्र गजनेर नबीपुर मार्ग पर मोरम से लेते हुए ओवरलोडिंग डंपर धड़ल्ले से निकलते हुए पुलिस बेखबर बताते चलें कि गजनेर नबीपुर मार्ग मोरम से लेते हुए ओवर लोडिंग डंपर धड़ल्ले से जाते हुए बेखबर टोल टैक्स बचाने के चक्कर में गजनेर नबीपुर मार्ग से जाते हैं डंपर टोल टैक्स से चंद पैसे बचाने के चक्कर में डंपर वाले ओवरलोडिंग चलकर लेते हैं दूसरों की जान आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
ये भी पढ़े- नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न किए जाने हेतु आरओ व एआरओ को दिया गया प्रशिक्षण
ओवरलोडिंग वाहन को पलटने में डर बना रहता है मोरम से लदे ओवरलोडिंग डंपर ग्रोथ सेंटर जैनपुर चौकी के सामने से जाते हुए हुए गजनेर नबीपुर मार्ग के डामरीकरण 1 महीने भी नहीं हुए हैं पढ़े हुए और चलने लगे ओवर लोडिंग वाहन गड्ढों में तब्दील होने से देर नहीं लगेगी ओवरलोड वाहनों की वजह से यातायात नियमों का पालन ना करते हुए खुलेआम ओवरलोडिंग वाहन दिन दहाड़े जाते हुए चौकी के सामने से सिस्टम की पोल खोल रहे हैं अब देखना यह है कि यातायात पुलिस पर क्या एक्शन लेती है यातायात निरीक्षक से संपर्क करने की कोशिश की पर संपर्क नहीं हो पाया।